हरिहरक्षेत्र जन जागरण मंच ने दीपोत्सव का नेतृत्व युवाओं को सौंपा
प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर की बहुचर्चित स्वयंसेवी संस्था हरिहरक्षेत्र जनजागरण मंच अब मातृ संगठन की भूमिका में रहेगा। मंच ने दीपोत्सव के आयोजन के लिए 25 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन कर इसका संकेत दे दिया है कि युवा पीढ़ी को आगे बढ़कर इस दायित्व का निर्वहन करना है।
हरिहरक्षेत्र जन जागरण मंच का मानना है कि इस समिति में युवाओं की एक नई टीम है, जो बेहतर कार्य कर सकती है। क्योंकि किसी भी संगठन की दीर्घजीविता और संचालन तथा बड़े-बड़े आयोजनों की निरंतरता के लिये द्वितीय-तृतीय पंक्ति में युवाओं का होना आवश्यक है। यही कारण है कि अपने चौथे दीपोत्सव कार्यक्रम के आयोजन के लिए मंच ने नई पौध को संचालन के लिए इस बार अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर दिया है।
सोनपुर के दीपोत्सव घाट पर जाने-माने कवि एवं साहित्यकार सीताराम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हरिहरक्षेत्र जनजागरण मंच के संस्थापक सदस्य अनिल कुमार सिंह ने एक प्रस्ताव रखा, जिसके तहत मंच के युवा सदस्यों एवं हाजीपुर तथा सोनपुर के युवाओं को आगे कर उन्हें ही दीपोत्सव कार्यक्रम के आयोजन की जवाबदेही देने व् इस आयोजन को शुरू करने वाले वरिष्ठ जनों को परामर्श दाता की भूमिका में रहने की बात कही।
इस प्रस्ताव का मंच के अध्यक्ष सतीश कुमार प्रसाद साह, महासचिव अमर नाथ तिवारी, संरक्षक रामाकांत सिंह, डॉ अनिल कुमार सिंह, सतीश कुमार सिंह आदि ने पुरजोर समर्थन किया। विचार मंथन के उपरांत दीपोत्सव के आयोजन के लिए युवाओं की यह नई टीम गठित की गई।
कार्यकारिणी में कौशिक कुमार सिंह को अध्यक्ष, रणधीर कुमार सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष जबकि नकुल सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, अभिमन्यु कुमार सिंह एवं ज्ञान सागर सिंह को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। नारायणी विद्या दान के प्राचार्य आलोक कुमार को सचिव बनाया गया।
जय सिंह, आयुष कुमार सिंह (सुमन जी), कुन्दन कुमार, संजय कुमार सिंह (गुड्डू जी) एवं उत्तम राज को सहायक सचिव बनाया गया। कोषाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिन्हा, सहायक कोषाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा (दीवाना जी) एवं दया शंकर बने। आई टी सेल प्रभारी प्रणीत कुमार राज चूने गये। कार्यकारिणी में पदाधिकारियों के अलावा केदार कुमार राय, रंजन कुमार, अनिल कुमार साह, विवेक कुमार सिंह एवं राजेश कुमार सिंह सर्वसम्मति से चयनित किये गए।
यह कमिटी दो वर्ष तक दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन करेगी। पिछले कई वर्षों से मंच के संस्थापकों द्वारा स्वयं प्रत्यक्ष रूप से इस कार्य को संपादित किया जा रहा था। गत वर्ष से इसके लिए नई टीम को प्रशिक्षित भी किया जा रहा था, ताकि भविष्य में दीपोत्सव की कमान संभाल सके।
इसी आधार पर मंच ने इस वर्ष नई टीम को दीपोत्सव के अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर दिया है। बैठक में मंच के वरिष्ठ सदस्य सतीश कुमार सिंह, अनवर हुसैन, राजाराम सहनी, आयुष, सुमित, उज्जवल, निर्मल सिंह आदि भी उपस्थित थे।
83 total views, 1 views today