सारंडा जंगल में लगी आग पर काबू पाने में नाकाम वनकर्मी, वाहनों की कमी बना कारण

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में सारंडा वन प्रमंडल के अधीन गुवा वन क्षेत्र रेंज में वन विभाग के कर्मचारी छोटे वाहन होने के बावजूद वाहन विहीन है। बिना वाहन के वन कर्मी सारंडा जंगल में लगने वाली आग को बुझाने तथा जंगल के खिलाफ जारी अन्य गतिविधियों को रोकने के लिए तुरंत घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाते है।

उल्लेखनीय है कि सारंडा जंगल की रक्षा, जंगल में लगने वाली आग को रोकने समेत वन व पर्यावरण से संबंधित अन्य गतिविधियों को चलाने की बड़ी जिम्मेदारी अन्य रेंज की तरह गुवा वन क्षेत्र के रेंजर रामनंदन राम व अन्य वनकर्मियों पर है। इस रेंज में एक भी नया वाहन नहीं है। वैसे रेंजर रामनंदन राम गुवा रेंज के अलावे लगभग चार अलग रेंज के भी प्रभार में है। इस कारण वे सारंडा के गुवा रेंज में ज्यादा समय नहीं दे पाते हैं।

गर्मी के मौसम में सारंडा के विभिन्न क्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। सूचना मिलने के बाद भी वन कर्मी समय पर आग लगने वाले क्षेत्रों में आग बुझाने नहीं पहुंच पा रहे हैं। वजह साफ है कि इनके पास पर्याप्त वाहन नहीं है। वनकर्मियों को विभाग से मोटरसाईकल अथवा साईकिल भी नहीं मिला है, कि वह उसके माध्यम से अविलम्ब घटनास्थल पर पहुंचे।

गुवा रेंज भगवान भरोसे चल रहा है। इस रेंज क्षेत्र के जंगलों में अनेक विकास योजनाएं वन विभाग द्वारा चलाई जा रही है। इसमें भी भारी अनियमितता के साथ-साथ सारंडा के बेरोजगारों को रोजगार नहीं देकर मशीन, बाहरी ठेकेदार व मजदूर से कार्य कराये जाने का मामला सामने आ रहा है।

 61 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *