बिहार में एकबार फिर प्रचलन में जबरिया शादी

ग्रामीण रहिवासियों ने प्रेमी प्रेमिका की कराई जबरिया विवाह

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बिहार में एकबार फिर जबरिया शादी का प्रचलन जोर पकड़ने लगा है। ताज़ा वाकया बिहार के वैशाली जिला में देखने को मिला है।

वाकये के अनुसार वैशाली जिला के हद में महानार से गांव वालो द्वारा एक प्रेमी प्रेमिका की जबरिया शादी कराने का समाचार प्राप्त हुआ है। वैसे जबरिया शादी ब्याह की घटना वैशाली जिले के लिए नया नहीं है।कुछ दिनों पूर्व भी जिले के पातेपुर इलाके में नया बहाल एक बीपीएससी उत्तीर्ण शिक्षक की जबरिया शादी करा दिए जाने की घटना हुई है।

बताया जाता है कि 7 सालों से एक दूसरे के बीच प्रेम-प्रसंग रहने के बावजूद प्रेमी द्वारा लड़की से शादी से इनकार करने पर उसकी जबरन शादी करा दी गई। यह मामला वैशाली जिले के महनार गांव का बताया जा रहा है। जहां महनार नगर के स्टेशन मार्ग स्थित संगत मंदिर में 8 जनवरी को उस समय ग्रामीण रहिवासियों की भीड़ जुटने लगी, जब प्रेमी जोड़े की शादी कराने की खबर पूरे नगर क्षेत्र में फैल गई।

प्रेमी जोड़े को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुषों की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी। प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका के गले में न तो माला डाल रहा था और न ही उसकी मांग में सिंदूर भर रहा था। फिर महिलाओं और अन्य रहिवासियों ने जबरन उससे सारे रस्म पूरे करवाए।

रहिवासियों द्वारा इस संबंध में बताया गया कि महनार नगर परिषद क्षेत्र के सब्जी मंदिर रोड वार्ड संख्या 11 निवासी शिवकरण राम की पुत्री संगिता कुमारी और सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के बाजितपुर चकस्तूरी वार्ड संख्या 7 निवासी सुरेंद्र राम के पुत्र अरुण कुमार के बीच बीते 7 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी अरुण अपनी बहन के यहां आता रहता था।यहीं बहन की चचेरी ननद से उसका प्रेम प्रसंग हो गया।

बताया जाता है कि प्रेमिका संगिता कुमारी का आरोप था कि प्रेमी ने उससे शादी का वादा कर परिवार वालों को दूसरी जगह शादी नहीं करने दिया, लेकिन इधर वह स्वयं शादी की बात से मना करने लगा। जिसके बाद लड़की के परिजनों ने लड़के के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी। जब पुलिस का दबाब बढ़ा तब प्रेमी अरुण प्रेमिका संगिता से मिलने पंहुचा, जिसकी सूचना मिलने पर गांव वाले और लड़की के परिजनों ने दोनो की जबरिया शादी करा दी।

 112 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *