अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर एटक कार्यालय में झंडोत्तोलन व् कार्यक्रम

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस (International labour day) के अवसर पर एक मई को बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित एटक से संबद्ध यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन कार्यालय में झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मई दिवस के उपलक्ष्य में एटक के महामंत्री कॉमरेड लखन लाल महतो के द्वारा यहां झंडोत्तोलन किया गया।

इस मौके पर यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (एटक) की ओर से अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर सभा का आयोजन किया गया। तमाम जनों ने शिकागो के मजदूरों की याद में तथा कोरोना काल में मजदूर साथियों की असामयिक निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा। साथ हीं कहा कि इस काल में मजदूरों ने अपने अथक परिश्रम से जहां भी रहे अपने कार्य को अंजाम देने से पीछे नहीं हटे।

इसके उपरांत कार्यालय कक्ष में काॅ लखन लाल महतो ने मई दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अमेरिका के शिकागो में मजदूर साथियों ने जो एकजुटता का परिचय देते हुए अपनी शहादत दी थी, इसी का परिणाम है कि आज दुनियां भर के मजदूरों को आठ घंटा काम का नियम लागू है।

जिसे वर्तमान केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) खत्म करने पर तुली हुई है। कॉ गणेश प्रसाद महतो ने कहा कि पहले लोग मजदूरों को अधिकार दिलाने के लिए लड़ाई लड़ते थे। आज परिस्थिति यह हो गया है कि केंद्र की मोदी सरकार मजदूरों के हक को छीनने में लगी है। अब ट्रेड यूनियन को मजदूरों को प्राप्त अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करना पर रहा है।

बैठक की अध्यक्षता कॉ सी एस झा ने की। बैठक में उपरोक्त के अलावा सुजित कुमार घोष, जवाहर लाल यादव, नवीन विश्वकर्मा, सुरेश शर्मा, भीमलाल महतो, रामेश्वर साव, मथुरा प्रसाद यादव, रामदास केवट, शशि भूषण ओहदार, बी एन महतो, एस के आचार्या, देवाशीष रजवार, धानेश्वर महतो, परन महतो, बी के झा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किया।

मौके पर पुरनेन्दू महतो, राजा राम, मिथलेश महतो, गुलाब चन्द महतो, जठू महतो, सोना उरांव, विशेश्वर पासवान, जदु उरांव, शंकर ठाकुर, बलराम नायक, लक्ष्मण यादव, धनेश्वर महतो, अकबर अली आदि उपस्थित थे।

 262 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *