जनवि तेनुघाट में पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार टेस्टिंग कैंप का आयोजन

टेस्टिंग कैंप का उद्घघाटन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने किया

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार टेस्टिंग कैंप का आयोजन बीते 26 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। पांच दिनों तक चलनेवाले स्काउट एवं गाइड के राज्य पुरस्कार टेस्टिंग कैंप का उद्घाटन समारोह जनवि तेनुघाट के खेल मैदान में किया गया।

जानकारी के अनुसार उद्घघाटन कार्यक्रम मुख्य अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो वशिष्ठ नारायण सिंह द्वारा झंडोत्तोलन के साथ किया गया। सर्वप्रथम उनके आगमन पर गाइड के कलर पार्टी द्वारा उनकी अगुवाई की गई तथा प्राचार्य विपिन कुमार द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि को शॉल तथा भारत स्काउट एवं गाइड का स्कार्फ पहनाकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय गोपालगंज से आए लीडर ऑफ ट्रेनर राम शंकर गुप्ता एवं राज्य सचिव विपिन कुमार को भी पुष्प देकर प्राचार्य द्वारा स्वागत किया गया। झंडोत्तोलन के बाद मुख्य अतिथि एसडीपीओ बेरमो द्वारा अपने आशीर्वचनों से बच्चों का मनोबल बढ़ाया गया।

उन्होंने विशेष रूप से स्काउट एवं गाइड के महत्ता को उजागर किया और कहा कि समाज और देश के लिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण उपलब्धि है। सेवा की भावना से भरकर समाज के लिए काम करना हर व्यक्ति में नहीं होता जो एक स्काउट गाइड में होता है। उन्होंने उपस्थित विभिन्न विद्यालयों से आए 64 स्काउट गाइड तथा उनके मार्ग दर्शको की सराहना की और शुभकामनाएं दी।

बताया जाता है कि बीते 26 अक्टूबर की दोपहर से टेस्ट प्रक्रिया प्रारंभ की गई। जिसमें झंडा गीत, प्रार्थना नियम, प्रतिज्ञा चिन्ह, सैल्यूट, बाया हाथ मिलाना, विश्व स्काउट ध्वज, विश्व गाइड ध्वज, राष्ट्रीय ध्वज और भारत स्काउट और गाइड ध्वज का मौखिक टेस्ट लिया गया। इस टेस्ट में स्काउट गाइड के छात्र, छात्राओं ने बड़ी उत्सुकता से भाग लिया। इस समारोह में 64 बच्चे और 10 प्रशिक्षु भाग ले रहे हैं।

इस समारोह में विपिन कुमार लीडर ट्रेनर (स्काउट) झारखंड राज्य, अनुराग नंदन (ट्रेनर) दुमका, अधिवेश शर्मा ट्रेनर देवघर, सूरज कुमार ट्रेनर रामगढ़, दीपक कुमार नायक ट्रेनर बोकारो, पूजा कुमारी ट्रेनर धनबाद, विकास करमाली ट्रेनर बोकारो, लिली बेक जनवि तेनुघाट, संजू कुमारी, सीमा जयसवाल, देव मंगल तिवारी, रवि राय शामिल हुए।

वहीं दूसरे दिन 27 अक्टूबर की सुबह से शाम तक विद्यालय के खेल मैदान में 64 स्काउट, गाइड एवं ट्रेनर ने सामूहिक रूप से शारीरिक स्वास्थ्य हेतु वेडेन पावेल प्रदत बी पी 6 व्यायाम किया और व्यायाम की महत्ता सीखा। तत्पश्चात टोली में बंटे स्काउटस, गाइडस ने कैंप क्षेत्र में अलग-अलग जगहों की सफाई की। सुबह सभी स्व स्नान करने के बाद नाश्ता लिया।

नाश्ता पश्चात पुनः बच्चे अपने टोलियों में खड़े होकर अपनी दक्षता की जांच करायी। जिसके लिए कुल 30 अंक रखी गई, जिसमें अधिकतम 11 अंक प्राप्त किए। लीडर आफ ट्रेनर विपिन कुमार ने बच्चों की कमियों को बतलाया और बच्चों ने अपनी कमियों की जानकारी प्राप्त कर सुधार किया। झंडोत्तोलन गाइड के बच्चों द्वारा सम्पन्न किया गया। पुनः प्रथम सोपान के पाठ्यक्रम से लिखित परीक्षा ली गई।

जिसमें सिद्धांत, चिन्ह, शैल्युट, बायां हाथ मिलाना, स्काउट/ गाइड आंदोलन, प्रतिज्ञा, नियम, राष्ट्रीय ध्वज, विश्व स्काउट ध्वज, विश्व गाइड ध्वज, भारत स्काउट और गाइड ध्वज, शिष्टाचार आदि विषयों का टेस्ट लिया गया। दोपहर पुनः टोली, संगठन, प्राथमिक चिकित्सा, हाथ संकेत, सिटी संकेत, गांठे, वुड क्राफ्ट से संबंधित विषयों पर परीक्षा ली गई। शाम 5 बजे झंडा अवतरण के बाद बच्चों को स्काउट गाइड के पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी प्रदान की गई।

 79 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *