प्रखंड कार्यालय सभागार में कोविड टास्क फोर्स की प्रथम बैठक आयोजित

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro district deputy commissioner Rajesh singh) के निर्देश पर सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय कोविड टास्क फोर्स का गठन किया गया है। उक्त आलोक में 18 मई को कोविड टास्क फोर्स के सभी सदस्यों के साथ नावाडीह के प्रखंड विकास पदाधिकारी -सह- अंचल अधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित किया गया। उक्त बैठक में राज्य सरकार एवं उपायुक्त के द्वारा दिए गए आवश्यक दिशा निर्देशों पर चर्चा की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रखंड स्तरीय कोविड टास्क फोर्स की बैठक सप्ताह में 3 दिन करने की बात कही।
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी नावाडीह के द्वारा टास्क फोर्स के सभी सदस्यों को उपायुक्त द्वारा जारी दिशा निर्देश से अवगत कराया गया। साथ ही टास्क फोर्स की संरचना एवं कार्य कार्यप्रणाली की जानकारी सभी को दिया गया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रखंड स्तर पर राइट जांच एवं आइसोलेशन केंद्र बनाने की बात पर प्रकाश डाला। इस संबंध में आरएटी (RAT) जांच हेतु पंचायत स्तर पर आंगनवाड़ी सेविका एवं सहिया की 2 टीम बनाने की चर्चा की गई तथा दोनों टीमों के कार्यो पर बात की गई। बीडीओ ने बताया कि नावाडीह प्रखंड अंतर्गत कुल 176 आंगनवाड़ी सेविका, 192 सहिया एवं 6 बहुद्देश्यीय कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण पर विशेष चर्चा की गई। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम 19 मई को संपन्न कराने की बात कही।
नावाडीह बीडीओ द्वारा यहां सभी बीपीओ, जेएसएलपीएस को कोविड-19 की जांच एवं वैक्सीनेशन हेतु ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए स्वयं सहायता समूह की दीदी स्तर से समुचित जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कोविड-19 की जांच करने पर संक्रमित मरीज मिलने पर अभिलंब उसे कोविड कीट उपलब्ध कराने एवं पूरे परिवार को कोरोना जांच कराने की बात भी कहीं। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमित मरीज पाए जाने पर प्रखंड स्तर पर 3 आइसोलेशन केंद्र बनाया गया है। जिसमें देवी महतो स्मारक इंटर कॉलेज नावाडीह, स्वास्थ्य केंद्र पेंक एवं पंचायत भवन पलामू शामिल है। साथ ही बीडीओ ने सभी आइसोलेशन केंद्रों में आवश्यक सुविधाएं जैसे पौष्टिक भोजन, मास्क, सैनिटाइजर, बिजली, मेडिकल स्टाफ, शौचालय, पानी की व्यवस्था करने को कहा।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड स्तर पर दो एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है जिससे कोविड-19 संक्रमित एवं अन्य मरीजों को ससमय अस्पताल ले जाया जा सकेगा। साथ ही इन एम्बुलेंसों का उपयोग कोविड संक्रमण से मृत व्यक्तियों के शवों के परिवहन हेतु भी किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस आगामी 31 जुलाई 2021 तक प्रखंड में रहकर कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान समस्त मृतकों के शवों के नि:शुल्क निस्तारण हेतु उपायुक्त के दिशा निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन किया जाएगा। जिसके तहत सभी धर्मों के अनुसार शवदाह गृह/श्मशान घाट एवं कब्रिस्तान में समुचित मात्रा में लकड़ी की उपलब्धता एवं शव दफनाने हेतु स्थल को चिन्हित करने तथा उक्त समस्त कार्य नि:शुल्क अन्य समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

 214 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *