परियोजना कार्यालय के बगल के जंगल में लगी आग

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल के सीसीएल के अमलो कोयला खदान परियोजना कार्यालय के बगल में स्थित जंगल में लगी आग से कई कीमती पेड़ और जड़ी बूटियां जल रही हैं।

स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान के महासचिव को मिली जानकारी पर संस्थान की तीन सदस्यीय टीम महासचिव शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ के नेतृत्व में जिसमें संस्थान के उपाध्यक्ष वैद्य गणेश साव और नशामुक्ति अभियान के संयोजक लक्ष्मण शर्मा सम्मिलित थे तुरंत आग लगी जगह पर पहुंच कर इसका निरीक्षण किया। उन्होंने इसकी सूचना बोकारो के डीएफओ को दिया। साथ ही अमलो परियोजना पदाधिकारी कुमार सौरभ से उनके कार्यालय में मिलकर जानकारी दिया।

उन्होंने पीओ को बताया कि आपके कार्यालय के ठीक बगल में जंगल में लगी आग भयानक रुप धारण कर रही है। जिसमें कई पेड़ जल रहे हैं। आजकल जंगलों में आग की घटनाएं बहुत तेजी से बढ़ रही है। जिस कारण प्राकृतिक वन संपदा को भारी नुकसान हो रहा है।

जिससे पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। संस्थान की सोच है कि वन विभाग के साथ ही आमजन को भी सचेत रहना पड़ेगा। तभी जंगलों को अगलगी से बचाया जा सकता है।

 126 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *