लाईन चार्ज करते हीं पीएसएस कथारा में सिटी में ब्लास्ट से लगी आग

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा मोड़ स्थित पीएसएस में 9 नवंबर की संध्या अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गया। सूचना पाकर बोकारो थर्मल से पहुंची दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकार बताते है कि झारखंड विद्युत सब स्टेशन कथारा में स्थित सिटी में ब्लास्ट के कारण लगी भयंकर आग लगने के दौरान ब्लास्ट इतनी जोरदार थी कि करीबन एक किलोमीटर दूर तक इसकी गूंज सुनाई दी। ब्लास्ट की आवाज से आसपास के रहिवासियों में कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल बन गया था।

इस संबंध में सब स्टेशन बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि वे सिटी मरम्मती के बाद जैसे हीं बिजली चालू किया कि चालू करते ही सब स्टेशन का गोमियां फीडर सिटी में अचानक ब्लास्ट हो गया। कथारा एसबीओ शंकर कुमार ने बताया कि सब स्टेशन में तोष इंटरनेशनल कंपनी द्वारा सिटी रिपेयरिंग का काम किया गया था।

काम पुरा होने के बाद उसके द्वारा मेगरिंग कर सिटी चढ़ाकर नो लोड पर बिजली चार्ज किया गया। चार्ज करने के दौरान हीं सिटी ब्लास्ट कर गया। शंकर के अनुसार मेगरिंग में रिपोर्ट ओके बताया था, तभी सिटी को चढ़ाया गया था।

उसने बताया कि डीवीसी से पॉवर सप्लाई लेकर नो लोड पर फीडर चार्ज किया गया था तभी सिटी ब्लास्ट कर गया। उसके अनुसार आग लगने के बाद सूचना देने के बाद दमकल गाड़ी ने आकर आग पर काबू पा लिया है। इसकी सूचना कनीय अभियंता विद्युत तेनुघाट को दे दी गयी है। फिलहाल क्षति का आकलन संभव नहीं हो पाया है।

 110 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *