फिल्म अभिनेता संजीव ने जनवि में बच्चों में लोक विधाओं पर प्रकाश डाला

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय (जनवि) में चल रही चलचित्र, साहित्य, रंगमंच और मीडिया पर तीसरे दिन फिल्म अभिनेता संजीव कुमार पांडेय ने बच्चों में लोक विधाओं पर प्रकाश डाला।

पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट में लगातार चल रही चलचित्र, साहित्य, रंगमंच और मीडिया पर तीसरे दिन 21 मार्च को फिल्म अभिनेता संजीव ने बच्चों को लोक विधाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत वर्ष में लोक परंपरा के ऊपर बहुत कार्य किया गया है। इस पर अभी भी कार्य होना बाकी है। उन्होंने बच्चों को विधिवत प्रशिक्षण दिया और अभिनय की बारीकियों को सिखाया।

इस परिपेक्ष में विद्यालय के प्राचार्य विपिन कुमार ने कहा कि हमारी लोक संस्कृति हमारी अपनी मातृभूमि की परिपाटी है। जब हम इसका पुनर्पाठ नहीं करेंगे अर्थात इस पर ध्यान नहीं देंगे तो इसका असर कहीं न कहीं बुरा होगा। उन्होंने कहा कि हमें किसी भी हालत में इसे बनाए रखना होगा। बच्चों के दिलों में अपनी माटी की पहचान किसी भी कीमत पर होनी चाहिए।

अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह देश की संस्कृति को समझने एवं मनुष्यता के साथ कल्याणकारी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हमें हर हालत में इसकी रक्षा करनी होगी। इस अवसर पर कार्यशाला निदेशक डॉ विजय यादव ने कहा कि लोक जीवन भारत में ही आधारित प्रत्येक व्यक्ति का जीवन है। इस कार्यशाला के में नाटको में भी लोक जीवन पर आधारित विचारों का अंश मिलता है। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया अभिनय अत्यंत जीवंत रहा है।

कई बच्चों ने उम्मीद से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए उन्हें सुखद अनुभूति हो रही है। आगे आने वाले दिनों में बच्चों की लेखनी भी लोक में काफी सार्थक होगा। वही बच्चों ने भी चल रहे यह पांच दिवसीय कार्यक्रम में अपने हुनर दिखाने में पीछे नहीं रह रहे हैं। आए हुए शिक्षक के द्वारा अपने अनुभव को दर्शकों के सामने प्रस्तुत करने में पूरी तरह से सक्षम नजर आ रहे हैं।

उन्हें देखकर ऐसा महसूस हो रहा है कि वे एक सुलझे हुए कलाकार हैं, जो कई दिनों से अपने हुनर को सबके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं। उनके अभिनय को विद्यालय के शिक्षक गण, शिक्षक कर्मी के साथ-साथ विद्यार्थी भी देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं।

 87 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *