बीएफसी विद्यालय में सैकड़ों बच्चों को खिलाई गई फाइलेरिया की दवा

धीरज शर्मा/बिष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में बकसपुरा पंचायत के ब्यूटी फ्लावर चिल्ड्रन स्कूल सेहदा में स्कूली बच्चों के बीच 21 सितंबर को फाइलेरिया रोधी दवा का वितरण किया गया। सहिया सोहरी देवी, उक्त विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार एवं शिक्षिका अनीता देवी के द्वारा विद्यालय के सैकड़ों बच्चों के बीच फाइलेरिया की दवा वितरण कर साथ में दवा खिलाई गई।

इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य मुकेश कुमार ने बच्चों को फाइलेरिया की जानकारी देते हुए कहा कि बारिश के मौसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। ऐसे में डेंगू-मलेरिया के साथ ही फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी का खतरा भी रहता है। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया एक ऐसा रोग है जिसके लक्षण संक्रमित होने के छह महीने या साल भर बाद दिखाई देते हैं। इसलिए यह रोग और घातक हो जाता है।

इससे बचाव के लिए मच्छरजनक कारकों को तो नष्ट करें ही, साथ में सरकार द्वारा वितरित की जाने वाली दवा का भी सेवन करें। यह दवा साल में सिर्फ एक बार लेना पड़ता है। यदि तीन से पांच साल तक यह क्रम बनाए रखा जाए तो फाइलेरिया से जीवन भर के लिए मुक्ति मिल सकती है।

 234 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *