फाइटर एकादश ने आर एस एकादश को हराकर कप पर किया कब्जा

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित गोल्डन जुबली मैदान में खेले गए तेनुघाट प्रीमियर लीग का 10 मार्च को विधिवत समापन किया गया।

तेनुघाट प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले के रोमांचक मैच में फाइटर एकादश ने आर एस एकादश को चार विकेट से हराकर कप पर कब्जा किया।

मैच में हार और जीत तो होती रहती है। मगर खिलाड़ियों ने अपने खेल से दर्शकों के मन को जीत लिया है। उक्त बातें पुरस्कार वितरण के अवसर पर मुख्य अतिथि अधिवक्ता सुभाष कटरियार ने कही।

कटरियार ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने खेल को खेल की भावना से खेला। उन्होंने कहा कि मैच में हार और जीत तो होती रहती है। हारने वाला ही जीतता है। इसलिए भविष्य के लिए फिर से तैयारी करें। सफलता आपके कदम चूमेगी।

पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि सुभाष कटरियार, विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार, सत्येंद्र कुमार सिन्हा, उज्जवल कुमार सिन्हा एवं संतोष कटरियार द्वारा किया। इस अवसर पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आर एस एकादश की टीम ने रितेश कुमार के 22 गेंद में 40 रन और पिंटू केे 9 गेंद में 23 रन के बदौलत 120 रन बनाए।

जवाबी मैच में फाइटर एकादश के अजय कुमार के 29 गेंद में 58 रन, मोंटी कटरियार के छह गेंद में 16 और सौरभ सिंह के 10 गेंद में 16 रनों के बदौलत मैच चार विकेट से जीत लिया। फाइनल मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी फाइटर एकादश के अजय यादव और टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अंजली एकादश के दीपक यादव को घोषित किया गया। मैच में अंपायरिंग के लिए रिशु कुमार और पीयूष कटरियार, कॉमेंट्री के लिए शिवम कटरियार और मैच के दौरान स्कोरिंग के लिए आयुष कटरियार को सम्मानित किया गया।

 106 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *