टोरी जंक्शन पर प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला यात्री को नहीं मिली मेडिकल सुविधा

राजस्व देने वाला देश का दुसरा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव-खान

एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। पूर्व मध्य रेलवे धनबाद रेल मंडल के बरकाकाना बरवाडीह रेलखंड स्थित टोरी जंक्शन पर बीते 18 जनवरी की अहले शुबह समय लगभग 3:20 बजे एक महिला यात्री को टोरी जंक्शन पर मेडिकल की सुविधा नहीं मिल पाई। जिसके कारण लातेहार जिला के हद में चंदवा स्थित सीएचसी में दर्द से कराहती महिला को आरपीएफ की मदद से भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार सीएचसी में मिलने पहुंचे चतरा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे व कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, चंदवा पूर्वी पंचायत समिति सदस्य मनीता देवी, करण लोहरा को महिला के ससुर नंदलाल राम बिंद ने बताया कि वे छतीसगढ़ के रायगढ़ के रहिवासी हैं।

बिहार के कुदरा (सासाराम) में भी उनका एक घर है। उन्होंने बताया कि अपनी बहु रौशनी कुमारी (पति जीव मोहन बिंद) को लेकर वे झारसुगोड़ा स्टेशन पहुंचे। यहां से विशाखापतनम एक्सप्रेस में सवार होकर अपने घर कुदरा जा रहे थे सीटेट का एक्जाम देने के लिए। इसी बीच टोरी जंक्शन पहुंचने से पहले तीन स्टेशन पहले से ही बहु को दर्द शुरू हो गया। बताया कि करीब एक घंटे से वह एक्सप्रेस ट्रेन में दर्द से जूझती रही। मेडिकल सुविधा के लिए वह टोरी स्टेशन में उतर गई।

स्टेशन के रेलवे ओवरब्रिज की सिढ़ियां चढ़ाने के लिए आरपीएफ के पदाधिकारी और जवान ने उन्हें मदद की। इस दौरान स्टेशन में ही करीब एक घंटे से अधिक समय तक वह दर्द से परेशान रही।

आरपीएफ के पदाधिकारी और जवान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नीलिमा कुमारी को फोन पर इस मामले की जानकारी दी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने 108 एम्बुलेंस टोरी स्टेशन भेजकर प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला को अस्पताल लाया, जहां महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।

टोरी जंक्शन पर प्रसव पीड़ा से घंटो जूझती रही महिला यात्री को मेडिकल सुविधाएं नहीं मिली। जिसके कारण चंदवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसका इलाज चल रहा है। इस संबंध में पंसस अयुब खान ने कहा कि स्टेशन पर मेडिकल सुविधाएं नहीं होने से कभी भी प्रसव पीड़ा से जूझने वाले महिला यात्री की जच्चा बच्चा की जान को खतरा हो सकता है।

उन्होंने कहा कि देश में राजस्व देने वाला यह दुसरा रेलवे स्टेशन है, लेकिन यहां यात्रियों की मेडिकल सुविधा और प्रखंड वासियों की अन्य सुविधाएं नहीं है। कहा कि रेलवे विभाग को केवल राजस्व की चिंता है, जन समस्यायों और उनके सुविधाओं से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि स्टेशन से निकलने के लिए न फुट ब्रिज है न ही फ्लाई ओवर ब्रिज।

खान ने कहा कि टोरी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला यात्री को इलाज न मिल पाने की घटना और रेलवे विभाग की ओर से स्टेशन पर आपातकाल के लिए एक भी एम्बुलेंस न होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने पूर्व मध्य रेलवे जीएम हाजीपुर, डीआरएम धनबाद से टोरी जंक्शन में मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। इस अवसर पर एएनएम जोशीला लकड़ा, कमला चरमाखो व् अन्य उपस्थित थे।

 53 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *