पीएम मोदी के हृदय में हमेशा से बसते हैं किसान-अर्जुन सिंह

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा (Bharatiy janta party kishan morcha) के झारखंड प्रदेश महामंत्री अर्जुन सिंह (Arjun singh) ने किसानों के हित में खाद सब्सिडी बढाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति झारखंड के किसानों की ओर से हार्दिक अभिनन्दन करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया है। सिंह के अनुसार पीएम नरेन्द्र मोदी के हृदय में हमेशा से किसान बसते हैं।
सिंह ने 20 मई को जगत प्रहरी को बताया कि खाद पर सब्सिडी 140 प्रतिशत बढाने का निर्णय देश के किसानों के लिए पीएम का एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने बताया कि डीएपी खाद पर पहले 500 रुपये प्रति बोरी सब्सिडी किसानों को मिलती थी, जो अब बढाकर 1200 रुपये कर दिया गया है। इस बढ़ौतरी से झारखंड के लाखों किसान भी लाभान्वित होंगे। आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में डाई अमोनिया और फास्फेट खाद की कीमतों में बढोत्तरी होने से डीएपी खाद के दाम बढ़कर 2400 रुपये हो चुका है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने किसान हितों के प्रति पूरी तरह कटिबद्ध है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में वृद्धि कीमतों का असर किसानों की खरीद पर न पड़े इसलिए केंद्र सरकार ने सब्सिडी को 500 से बढ़ाकर 1200 रुपये करने का ऐतिहासिक फैसला लिया। अब किसानो को डीएपी खाद अब मात्र 1200 रुपये में ही उपलब्ध हो सकेगा।
महामंत्री अर्जुन सिंह ने खुले शब्दों में कहा कि प्रधानमंत्री के हृदय में देश के किसान हमेशा बसते हैं l वर्तमान कोरोना जैसे वैश्विक महामारी की संकटकाल में भी उन्होंने किसानों के हित में इस तरह के बड़े फैसले ले रहे हैं। केंद्र सरकार ने लगभग 15 करोड़ रुपए डीएपी (DAP) सब्सिडी के साथ ही खरीफ सीजन पर अतिरिक्त खर्च भी करेगी l पीएम मोदी की सोच हमेशा से ही गांव, गरीब और किसान के जीवन शैली को बेहतर बनाने की दिशा में रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दुगनी हो इसके लिए पीएम सतत प्रयास करते रहते हैं। सिंह ने खुलासा करते हुए कहा कि इससे पहले भी बीते अक्षय तृतीया के मौके पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत उन्होंने किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपए उनके बैंक खाता में ट्रांसफर किया था। ‘किसान कल्याण’ भारतीय जनता पार्टी की विशेष प्राथमिकता है, और पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार किसान कल्याण के प्रति समर्पित है।

 345 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *