दशम वर्ग के परीक्षार्थियों को कलम और बटन फाइल के साथ मास्क पहनाकर की गयी विदाई

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आगामी सात अप्रैल से मैट्रिक (दशवी बोर्ड) की वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 30 मार्च को बोकारो जिला के हद में स्वामी विवेकानंद स्कूल जरंगडीह के छात्र छात्राओं को प्रधानाध्यापक आर पी सिंह ने विदा किया। इस बार इस विद्यालय से कुल 55 छात्र छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं।

जानकारी के अनुसार स्वामी विवेकानंद स्कूल (Swami Vivekanand School) का परीक्षा केंद्र स्थानीय राजेंद्र हाई स्कूल जरंगडीह निर्धारित किया गया है। छात्रों के विदाई समारोह के अवसर पर प्रधानाध्यापक सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि सभी विद्यार्थी बिना मास्क के परीक्षा केंद्र पर नहीं जाएंगे।

सभी को कोविड-19 के नियमो के अनुसार ही परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना है। सिंह ने कोरोना नियमो के बारे में जानकारी देते हुए केंद्र द्वारा बताए गए नियमो का पालन करने एवं अनुशासन बनाए रखने की सलाह दी। साथ हीं सभी बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी को विदा किया।

ज्ञात हो कि 30 मार्च को उर्दू की परीक्षा में सम्मिलित होने के कारण अधिकांश परीक्षार्थी विद्यालय में उपस्थित नहीं हो सके। इस अवसर पर छात्रों के अलावा विद्यालय की शिक्षिका मुक्ता कुमारी, अनीता सिंह और रीता कुमारी उपस्थित थे।

 511 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *