सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त कर्मियों को दी गई विदाई

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में 31 अगस्त को सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में क्षेत्र के महाप्रबंधक सहित उपस्थित क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्यों ने क्षेत्र के विभिन्न परियोजना के 9 सेवानिवृत्त कर्मियों को सम्मानित कर विदाई दी।

इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता ने कहा कि आप सबों की कड़ी मेहनत की बदौलत कथारा क्षेत्र ने जिस ऊंचाई को प्राप्त किया है इसके लिए आप सभी साधुवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि अब तक आपको वेतन मिलता था। अब पेंशन मिलेगा, जो वेतन से काफी कम होगा।

इसलिए अपने खर्चे को उसी अनुपात में करें। उन्होंने कहा कि हालांकि, सीएमपीएफ व ग्रेच्यूटी आदि जो मिलेगा वह केवल एक ही बार मिलेगा, इसलिए सोच समझकर खर्च कर अपने परिवार समाज के साथ रहे। आप सभी आगे भी स्वस्थ रहें, यही मैं कामना करता हूँ। उन्होंने कहा कि जब भी कोई समस्या हो मेरा कार्यालय आप सबों के लिए हमेशा खुला रहेगा।

इस अवसर पर एसीसी सदस्य कमोद प्रसाद ने कहा कि अब तक आप सब अपना पूरा समय कंपनी में लगाया है। अब आपको अपने परिवार तथा समाज के लिए कुछ करने का समय है। इसलिए समाज और परिवार के साथ व्यस्त रहे। क्योंकि आप व्यस्त रहेंगे, तभी स्वस्थ रहेंगे। समशूल हक ने कहा कि आप सभी कोल इंडिया के नियम के तहत सेवानिवृत्त किए गए हैं, जबकि आप सभी जितने फिट है, यह हम सबों के लिए प्रेरणा है।

पीके जयसवाल ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन द्वारा सेवानिवृत्त कर्मियों को चांदी के सिक्के की जगह पर डिनर सेट देने का निर्णय लिया गया है, उसका अनुपालन किया जाना चाहिए। इसके अलावा अनूप कुमार स्वाईं, राजू स्वामी, मोहम्मद निजाम अंसारी, बाल गोविंद मंडल आदि ने भी सेवानिवृत्त कर्मियों के सम्मान में अपने विचार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि व एसीसी सदस्यों ने सेवानिवृत कर्मियों को श्रीफल, प्रमाण पत्र, स्ट्रोली देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर कथारा वाशरी कर्मी अतुल शंकर अवस्थी, स्वांग वाशरी कर्मी जानकी गोप, कथारा कोलियरी कर्मी महावीर सिंह, गुलजार रविदास, गोविंदपुर भूमिगत खदान कर्मी नारायण लोहार, दशरथ हेंब्रम, महेश मुंडा, चंद्र मोहन रविदास तथा छोटन गोप को जीएम व एसीसी सदस्यों ने ससम्मान भावभीनी विदाई दी।

समारोह का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन उप प्रबंधक कार्मिक सूर्य कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, महाप्रबंधक के वरीय निजी सहायक निरंजन विश्वकर्मा, महाप्रबंधक कार्यालय कर्मी जयप्रकाश शुक्ला, प्रदीप यादव, स्वांग वाशरी कर्मी यदु उरांव आदि उपस्थित थे।

 158 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *