बीएंडके के 6 व् ढोरी क्षेत्र के 2 सेवानिवृत कर्मियो को दी गई विदाई

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में ढ़ोरी क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय सभागार मे 31 अगस्त को कार्यक्रम आयोजित कर महाप्रबंधक ने दो सेवानिवृत कर्मियो को शाल ओढ़ाकर, मोमेंटो व श्रीफल देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक एमके अग्रवाल ने कहा कि विदाई एक प्रक्रिया है, जिससे हर किसी को गुजरना है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत कर्मचारी भी सीसीएल परिवार के अभिन्न अंग है। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों के सपरिवार सुखी, स्वस्थ्य जीवन की कामना की।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मियों ने भी अपने-अपने विचार रखें।

मौके पर एएफएम राजीव कुमार, एसओ एक्स यूके पासवान, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, एसओ सुरक्षा सीताराम उडके, कार्मिक प्रबंधक ए के मिश्रा व तौकीर आलम सहित अन्य यूनियन प्रतिनिधि शामिल हुए।

वही बीएंडके क्षेत्र के करगली ऑफिसर्स क्लब में समारोह अयोजित कर क्षेत्र के विभिन्न परियोजना से 6 सेवानिवृत कर्मचारियों को अध्यक्षता कर रहे एसओ माइनिंग केडी प्रसाद सहित अधिकारियों एवं श्रमिक प्रतिनिधियों ने विदाई दी।

इस अवसर पर सभी सेवानिवृत कर्मियों को शाल ओढ़ाकर, मोमेंटो व श्रीफल देकर समानित किया। सेवानिवृतो ने भी अपने अनुभवों से सभी को अवगत कराया। सेवानिवृत होने वालों में जीएम यूनिट के हेवी टिंडल जमुना, एकेकेओसीपी के सीनियर ओवरमेन सुरेश प्रसाद शर्मा, इलेक्ट्रिशियन वली मोहम्मद, फोरमैन सोमारू, ड्राइवर कोलेश्वर नायक, रीजनल स्टोर ऑफिस के सुप्रीडेंट विनय कुमार बैठा शामिल है।

यहां कार्यक्रम का संचालन सीएसआर अधिकारी संजीत कुमार ने की। मौके पर एसओपी राजीव कुमार, एसओएम एस के झा सहित यूनियन प्रतिनिधि विजय भोई, सुशील सिंह, गणेश प्रसाद महतो, दिलीप मारिक, राजकुमार ठाकुर, सुरेश प्रसाद शर्मा आदि मौजूद थे।

 85 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *