शिक्षिका की सेवानिवृति पर विदाई समारोह का आयोजन

अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड के भरपुरा पंचायत गंगाजल गांव स्थित के पी एस पी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में 31 दिसंबर को समारोह आयोजित कर विद्यालय की वरीय शिक्षिका बसंती कुमारी के सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई।

विदाई सह सम्मान समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के पूर्व प्राचार्य दिनेश कुमार सिंह जबकि संचालन विद्यालय के शिक्षक प्रभात कुमार ने किया।

समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने सेवानिवृत्त हो रही शिक्षिका बसंती कुमारी के कार्यकाल की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार सिंह ने शिक्षिका को अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित करते हुए विद्यालय में उनके योगदान के बाद से लेकर सेवानिवृति तक के कार्यकाल पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इसके अलावे विदाई समारोह में अन्य विद्यालयों से आए शिक्षकों ने भी सेवानिवृत्त हो रही शिक्षिका बसंती कुमारी का अंग वस्त्र एवं उपहार देकर भव्य स्वागत एवं सम्मानित करने के साथ ही उन्हें भावभीनी विदाई दी।

समारोह में विद्यालय के शिक्षक संतोष कुमार के संयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने आगत अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत की। अंत में विदाई गीत प्रस्तुत कर उस क्षण को भावुक बना दिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान राम सुंदर दास महिला महाविद्यालय सोनपुर के संगीत शिक्षक रौशन कुमार एवं जेडी प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्तरीय विद्यालय परसौना परसा के संगीत शिक्षक गोविंद वल्लभ ने भी विदाई गीत की प्रस्तुति कर श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी।

समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षिका बसंती देवी ने अपने कार्यकाल के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए अपने सहयोगी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के प्रति आभार प्रकट किया। समारोह को सेवानिवृत्त शिक्षक सुधीर कुमार सिंह, राजनाथ सिंह, मानवेन्द्र कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह के अलावे विद्यालय के शिक्षक हिमांशु शेखर, आदि।

संतोष कुमार सिंह, अर्चना कुमारी, सोनी कुमारी, संगीता कुमारी,आलोक आजाद, प्रभात कुमार, सुधीर कुमार इश्वर, संतोष कुमार, सुबोध कुमार सिंह, सुबोध कुमार, रामदेव मंगल, प्रीति श्रीवास्तव, मुन्नी कुमारी, हिमांशु दया सागर शर्मा सहित कई गणमान्यों ने संबोधित किया।

 179 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *