डीएवी कथारा में बारहवीं के छात्रों का विदाई समारोह संपन्न

समारोह में गीत-संगीत व् म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन

मुख्य अतिथि द्वारा केक काटकर व् मोमेंटो देकर छात्रों को दी गयी विदाई

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल में बीते 7 फरवरी की देर संध्या विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह विद्यालय के बारहवीं कक्षा के छात्रों की विदाई को लेकर आयोजित किया गया था।

जानकारी के अनुसार डीएवी कथारा में आयोजित विदाई समारोह के आयोजन को यादगार बनाने को लेकर विद्यालय प्रबंधन तथा ग्यारहवीं के छात्रों द्वारा भव्य तैयारी की गयी थी। समारोह के मुख्य अतिथि सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक डी. के. गुप्ता, विशिष्ट अतिथि जीएम की धर्मपत्नी सीमा गुप्ता, डीएवी कथारा के प्राचार्य बिपिन राय तथा डीएवी ललपनियाँ के प्राचार्य आकाश कुमार सिंहा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा केक काटकर तथा बारहवीं के छात्र-छात्राओं को मोमेंटो (स्मृति चिन्ह देकर उनके उज्वल भविष्य की कामना की गयी। इस अवसर पर बच्चों द्वारा गीत संगीत प्रस्तुत किया गया। साथ हीं बच्चों द्वारा म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्रा को सम्मानित किया गया, जबकि इस अवसर पर पर्ची निकालकर मिस्टर एवं मिस डीएवी, मिस्टर एवं मिस स्पोर्ट्स तथा मिस्टर एवं मिस कल्चरल का चुनाव किया गया। जिन्हें अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के स्थानीय प्रबंध समिति (एलएमसी) चेयरमैन सह सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे बारहवीं परीक्षा तनावमुक्त होकर दें और अच्छे अंक लाकर विद्यालय तथा अपने अभिभावको का नाम रोशन करें।

क्योंकि बारहवीं पास करने के बाद हीं डॉक्टर, इंजिनियर आदि बनने का मार्ग प्रसस्त होता है।उन्होंने कहा कि आप जीवन में तीन बातों का विशेष रूप से पालन करेंगे तो सदा सम्मान प्राप्त करेंगे। जिसमें पहला अनुशासन, दूसरा लक्ष्य प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत तथा ईमानदारी शामिल है।

स्कूल के प्राचार्य बिपिन राय ने कहा कि डीएवी कथारा के बच्चो ने अबतक सफलता के कई आयाम स्थापित करते रहे है। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि यह परंपरा आगे भी बरकरार रहेगा।

विशिष्ट अतिथि सीमा गुप्ता तथा डीएवी ललपनिया के प्राचार्य आकाश कुमार सिंहा ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल एवं सुखद भविष्य की कामना की। यहाँ स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों के भावी जीवन की सफलता के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किए।

जबकि ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को उपहार व टाइटल देकर सम्मानित किया, जिसमे मिस्टर डीएवी सईद इब्राहिम तथा मिस डीएवी गार्गी जयसवाल, मिस्टर स्पोर्ट्स नदीम अख़्तर तथा मिस स्पोर्ट्स सादिया कौसर व् मिस्टर कल्चरल अनिक मुखर्जी तथा मिस कल्चरल नैंसी कुमारी को चुना गया।मंच संचालन अंग्रेजी शिक्षक सह सीसीए कोऑर्डिनेटर मिस्टर बी के दसौंधी के साथ कक्षा ग्यारहवीं के आमिर व् तनु कुमारी ने किया।

मौके पर डीएवी सीनियर व् जूनियर विंग के तमाम शिक्षक, शिक्षिका तथा शिक्षकेत्तर कर्मी, सुरक्षा कर्मी सहित ग्यारहवीं व् बारहवीं के सैकड़ो छात्र-छात्रा उपस्थित थे। यहां तमाम अतिथियों तथा बच्चों के बीच मिष्ठान पैकेट का वितरण किया गया।

 121 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *