लेखापाल के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन

ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। बेरमो (Bermo) अनुमंडल उप कोषागार कार्यालय के लेखापाल अजय कुमार (Ajay Kumar) के 28 फरवरी को सेवानिवृत्ति के बाद 2 मार्च को उप कोषागार कार्यालय में कोषागार पदाधिकारी संगीता कुमारी व् सहयोगियों द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कोषागार पदाधिकारी संगीता कुमारी ने कहा कि विदाई सदा दु:खदाई होता है चाहे किसी का हो। उन्होंने कहा कि नौकरी सेवा में यह अटल सत्य है कि एक दिन सभी को सेवानिवृत्त होना है। अपने सेवाकाल का निष्ठापूर्वक निर्वाहन और बेदाग छवि होकर सेवा निवृत्त होना बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि लेखापाल अजय के साथ उन्हें एक वर्ष काम करने का मौका मिला। वे काफी सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं। हर काम सूझ बूझ के साथ करते हैं। आगे अपने परिवार के साथ अच्छे से जीवन बिताएं और स्वस्थ रहें यही कामना करती हूँ।
सेवानिवृत्त लेखापाल अजय कुमार ने कहा कि 38 वर्ष की सेवा दौरान उन्हें उपायुक्त से दो बार एवं कमिशनर से एक बार प्रशस्ति पत्र मिला है। उन्होंने कहा कि काम के समय घबराना नहीं चाहिए। चूंकि वित्त विभाग से जुड़ा मामला रहता है। चूक होने से बहुत बड़ी बात बन सकता है। इसलिए मैंने धैर्यपूर्वक कार्य किया है। मौके पर कार्यालय कर्मी मृत्युंजय पांडेय, हेमलाल यादव, जयप्रकाश झा, पूर्व डीडीओ गोमियां नारायण शर्मा, जयप्रकाश सिंह, शयमलाल यादव, जगदीश महतो, नरेश कुमार, रामचंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे।

 261 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *