प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ रवींद्र उषा सिंह को मिला गौ-सेवा का सुनहरा मौका

सुबह-शाम गौशाला आकर करती है गौ माता की सेवा

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। आज की परिस्थिति में अधिकतर लोग घर में गाय, बैल रखकर उसका उचित ढंग से व्यवस्था नहीं कर पाते हैं। गाय का दूध निकालने के पश्चात दूर वन प्रक्षेत्र में चरने के लिये भेज देते या आवारा की तरह यहां वहां विचरण करने को छोड़ देते हैं। कई परिवार तो घर पर पालतू गायों को बांधकर तो रखते हैं, पर पर्याप्त चारा खिला पाने में असमर्थ रहते हैं।

अब भला ऐसी स्थिति में पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली गांव में राधेश्याम गौशाला का संचालन कर बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के फुसरो बाजार की व्यस्तम व चर्चित स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रवींद्र उषा सिंह ने एक सराहनीय कार्य तो किया ही है। साथ ही उन्हें ‘गौ-सेवा’ का अच्छा अवसर ईश्वर की अनुकंपा से प्राप्त हुआ है।

जानकारी के अनुसार डॉ सिंह नित्य सुबह, शाम उक्त गौशाला पहुंचती हैं और गाय, बछिया, बछड़े आदि की भरपूर सेवा करती हैं। अपने हाथो से रोटी या अन्य व्यंजन खिलाना, पुचकारना, दुलार कर वे अपना प्यार जताती हैं।

यहां के मवेशियों को इन्होंने नामांकन भी किया है। बड़े प्यार से सभी गायों एवं बछियों को उसके अलग अलग नामो से पुकारती भी है। डॉ उषा यहां दोनो वक्त गोपाल-कृष्ण की वंदना, आरती भी नियमित रूप से करती हैं।

 162 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *