बोकारो स्टील प्लांट में खलासी की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के अंदर ट्रक में काम करने वाले खलासी की ट्रक के चपेट में आने से 18 अप्रैल को मौत हो गई। घटना सुबह 10 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर पहुंचे मृतक के परिजनों ने प्लांट गेट के समक्ष जमकर बवाल काटा।

जानकारी के अनुसार प्लांट के अंदर खलासी रितेश पांडेय की ट्रक के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों को इसकी सूचना मिली। परिजनों ने बोकारो स्टील प्लांट के मेन गेट के समक्ष पहुंचकर मृतक के डेड बॉडी की मांग करने लगे।

शाम होने तक परिजनों को शव नहीं दिखाया गया। मेन गेट के समक्ष बोकारो स्टील प्लांट में लगे सीआईएसएफ कर्मियों ने मृतक के परिजनों को वहां से हटाने की कोशिश में धक्का-मुक्की भी की। जिसका आरोप परिजनों ने लगाते हुए गेट के समक्ष हंगामा किया।

इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि सेल प्रबंधन (Cell Management) की ओर से अभी तक उनसे किसी ने भी बात नहीं की, ना ही इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है। परिजनों का कहना है कि उनके घर में इकलौते कमाने वाले का इस प्लांट के अंदर मौत हो गई, इसलिए उन्हें प्रक्रिया के तहत नियोजन व मुआवजा दिया जाए।

 381 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *