कोरोना महामारी पर आस्था पड़ा भारी

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिले (Bokaro district) के गोमियां प्रखंड के हद में देवीपुर स्थित खेलाचंडी मेला में 15 जनवरी को कोरोना महामारी का कोई असर भय नहीं देखा गया। ऐसा लग रहा था कि यहां महामारी पर आस्था भारी पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार देवीपुर स्थित खेलाचंडी मैदान में मकर संक्रांति (Makar Sakranti) के अवसर पर प्रतिवर्ष लगने वाला मेला इस बार कोरोना की वजह से फीका नजर आया। हालांकि थोड़ी देर के लिए मंदिर परिसर पर रहिवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

मंदिर परिसर के आसपास मेले के जैसा माहौल बन गया था। लोगो की भीड़ देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि इस बार लोगों ने कोरोना को नजरअंदाज कर दिया है।

थोड़ी देर के लिए कोरोना (Corona) पर आस्था भारी पड़ गया था, मगर यह आस्था लोगों पर भारी न पड़ जाय।
बताया जाता है कि इस दौरान गोमियां पुलिस भीड़ को हटाते हुए नजर आई। थाना प्रभारी आशीष खाखा सदलबल भीड़ को हटाने में लगे हुए थे।

वही पूजा के संबंध में मंदिर के पुजारी लवनाथ देव ने कहा कि वर्षो से आस्था का प्रतीक खेलाचंडी मेला इस बार कोरोना के चलते थोड़ा फीका पड़ गया।

इसके बावजूद लोग सोशल डिस्टेंस (Social distance) का पालन करते हुए पूजा में शामिल हुए हैं। लोगों ने इस बार अपनी सजगता का परिचय देते हुए पूरी तरह से कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया है।

 240 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *