गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियां पूरे वैशाली जिले में नदी के छठ घाटों और तालाब के छठ घाटों को दुरुस्त करने के साथ-साथ वहां छठ व्रतियों की सुरक्षा व सुविधा को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन द्वारा विशेष तैयारी की जा रही है।
बताया जाता है कि, वैशाली के जिलाधिकारी (डीएम) यशपाल मीणा, आरक्षी अधीक्षक हर किशोर राय के साथ हाजीपुर के गंडक नदी किनारे के सभी छठ घाटों और गंगा नदी किनारे के छठ घाट चेचर से महनार घाट तक स्वयं निरीक्षण कर चुके हैं। डीएम ने अधिकारियों को सभी सार्वजनिक छठ घाटों और पोखरों के छठ घाटों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। साथ ही आम जन भी अपने स्तर पर छठ घाटों की सजावट कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि, वैशाली जिले में इस वर्ष कम वर्षा होने की वजह से तालाबों में पानी कम है अथवा तालाब सूख गये हैं, जिस वजह से रहिवासी अपने घरों पर ही छठ का अर्घ्य देने की तैयारी कर रहे हैं। कई छठ घाटों को जाने वाले रास्ते को भी दुरुस्त किया जा रहा है।
बताया जाता है कि वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर शहर के समीप गंडक और गंगा किनारे 23 छठ घाटों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। हाजीपुर नगर परिषद की सभापति संगीता कुमारी और जिलापदाधिकारी मीणा अन्य पदाधिकारियों ने 4 नवंबर को हाजीपुर के गंडक नदी के सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छठ घाटों पर चल रही तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को समय पर सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया।
बताया गया कि शहर के छठ घाटों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, वहां बैरिकेडिंग का कार्य भी पूर्ण हो गया है। सभी घाटों पर छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम, वाटर टावर का निर्माण कराया जा रहा है। छठ घाट और घाट को जाने वाले मार्ग की विशेष रूप से साफ-सफाई करायी जा रही है। छठ घाटों पर लाइटिंग के साथ-साथ सजावट का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इस बार छठ घाटों को मिथिला पेंटिंग से आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है।
वहीं 4 नवंबर को गंगा उत्सव कार्यक्रम पर हाजीपुर के छठ घाट पर हाट कार्यक्रम का शुभ उद्धघाटन नगर परिषद हाजीपुर की सभापति संगीता कुमारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके साथ कार्यपालक पदाधिकारी, उप सभापति प्रतिनिधि एवं अन्य नगर परिषद के सदस्यों ने हाट से खरीदारी भी की। संध्या समय कौनहारा घाट पर आरती का भव्य आयोजन किया गया।
47 total views, 47 views today