गंदगी के कारण खतरे में सड़क का अस्तित्व

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian Block) के हद में पलिहारी गुरूडीह पंचायत स्थित शिव मंदिर के समीप गंदगी के कारण सड़क का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। इसकी चिंता न तो यहां के जनप्रतिनिधियों को है और न हीं प्रशासनिक अधिकारियों को।
जानकारी के अनुसार इस सड़क में नालियों का बहता पानी व होटल संचालकों द्वारा फेंका गया कूड़ा कचरा सभी वहीं पर जमा हो रहे हैं। इतना ही नहीं किसी भी तरह के निर्माण कार्य का गंदगी इसी रास्ते पर फेंक दिया जाता है। इस कारण यह सड़क अपना अस्तित्व खोते जा रही है। यह सड़क गोमियां-कथारा मुख्य मार्ग से जुड़ा हुआ है। गोमियां मोड़ में जब जाम लग जाती है, तब लोग इसी रास्ते का उपयोग करते थे। लेकिन इन दिनों इस सड़क में पैर रखना दुश्वार हो गया है। इसे लेकर राज्य के पूर्व मंत्री व् स्थानीय पूर्व विधायक माधव लाल सिंह (MLA Madhav Lal Singh) ने कुछ साल पहले अपने निजी मद से इस सड़क की साफ सफाई करवाई थी। लेकिन कुछ दिनों बाद स्थिति यथावत हो गई। आसपास रहने वाले रहिवासी गंदगी से काफी परेशान हैं और संक्रमण का खतरा बना हुआ है।
इस संबंध में पलिहारी गुरूडीह के निवर्तमान मुखिया ललिता देवी ने कहा कि उक्त सड़क की मरम्मती एवं सफाई के लिए कार्यकारिणी बैठक में योजना प्राथमिकता के आधार पर बनाया गया था। किंतु कुछ दिनों बाद नगर परिषद की घोषणा हो जाने के कारण विकास मद का पैसा रुक गया और यह मामला लटक गया। अगर सरकार द्वारा फंड जारी होता है तो सबसे पहले इसी सड़क का निर्माण कार्य एवं सफाई कराया जाएगा।

 337 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *