डीएवी राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में डीएवी कथारा के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। डीएवी केंद्रीय प्रबंध समिति (सीएमसी) द्वारा संचालित विभिन्न विद्यालयों में राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता बीते 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक आयोजित की गई थी। जिसमें कलस्टर स्तर पर राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।

विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में विभिन्न डीएवी स्कूलों में बालक एवं बालिका वर्ग में अलग-अलग तिथियों में प्रतियोगिता बच्चों के प्रतिभा को मुखरित करने के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें डीएवी कथारा के बच्चों ने ट्रॉफी एवं मेडल की झड़ी लगा दी। यहां के छात्रों ने अपना जलवा सर्वत्र बिखेर दिया। सभी खेलों में यहां के बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।

इसे लेकर 5 दिसंबर को प्रातः कालीन प्रार्थना सभा स्थल पर सभी विजेता बच्चों को डीएवी कथारा के प्राचार्य बिपिन राय ने ट्राफी तथा मेडल प्रदान करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। साथ हीं कहा कि यह जीत तभी माना जा सकता है जब वह निरंतरता के साथ हो।

इसलिए यहां के बच्चों की जीत को बरकरार रखने का दायित्व विद्यालय के तमाम शिक्षकों तथा छात्रों पर है। विद्यालय के प्राचार्य राय ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों के इस कामयाबी के लिए हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे बच्चे शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी जलवा बिखरने में कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं।

बच्चे उत्तरोत्तर बेहतर प्रदर्शन हर क्षेत्र में कर रहे हैं। आशा है बच्चे शिक्षा तथा खेलकूद में विद्यालय की मर्यादा को तथा अपने माता-पिता के नाम को रोशन करने में अपना उत्साह पूर्ण प्रदर्शन दिखाते रहेंगे।इस अवसर पर सीसीए को-ऑर्डिनेटर बबलू दसौंधी ने मंच संचालन किया।

मौके पर उपस्थित शिक्षकों में परमानंद चौधरी, मदन चौधरी, जितेंद्र दुबे, टी एम पाठक, आसित कुमार गोस्वामी, शैलेंद्र कुमार, ए के झा, पंकज कुमार, डॉ आर एस मिश्रा, मनोजेश्वर कुमार, विमलेश कुमार, अमरनाथ यादव, सुधांशु यादव, राजेश चौहान, संजय महतो, शैलेंद्र कुमार, जयप्रकाश गिरी, नीरज सिन्हा, अतुल कुमार सिंन्हा, प्रसेनजीत कुमार पाल, राकेश रंजन, उर्वशी राय, आदि।

रेखा कुमारी, ओसिन, अदीब अहमद, विद्यालय के मीडिया प्रभारी तथा सीसीए सह कोऑर्डिनेटर एन एल मिश्रा, अलका स्मृति, रंजीता पांडेय, बीणा कुमारी, चंद्रिका पांडा, रंजीत कुमार सिंह, शिव प्रकाश सिंह, आकांक्षा राय, अमित पांडेय, आराधना सिंह, मधु मल्लिका उपाध्याय, संजना पांडेय, कार्यालय प्रमुख सी के सिंह, शुभम कुमार, दीपक कुमार श्रीवास्तव, लाल बाबू यादव, सुमन कुमार पांडेय, जाकिर अंसारी व् दर्जनों चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी उपस्थित थे।

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय खेल कूद प्रतियोगिता में क्रिकेट, खो-खो, वॉलीबॉल, कबड्डी, वुशो, जूडो, कराटे, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, फुटबॉल की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें डीएवी कथारा के बच्चों ने कई खेलो में गोल्ड तथा कई खेलो में सिल्वर तथा ब्रोंज मेडल हासिल किया।

जानकारी के अनुसार वालीवाल खेल में अंडर 14 (छात्र), अंडर 17 (छात्र/छात्रा) तथा अंडर 19 (छात्र) वर्ग में डीएवी कथारा की टीम ने फाइनल जीतकर गोल्ड ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। वहीं खो-खो में अंडर 19 (छात्र/छात्रा) वर्ग में गोल्ड, कबड्डी के अंडर 14 वर्ग में छात्राओं ने बाजी मारी।

बताया जाता है कि वालीवाल प्रतियोगिता एमके डीएवी डाल्टेनगंज, खो-खो डीएवी ललपनियाँ, क्रिकेट तथा कबड्डी डीएवी भंडारीदह, शतरंज (चेस) डीएवी तेनुघाट, वुशू, जुडो तथा कराटे प्रतियोगिता का आयोजन डीएवी पूंदाग में किया गया।

बताया जाता है कि क्रिकेट में डीएवी कथारा के अंडर 17 वर्ग के छात्राओं ने उप विजेता, शतरंज में अंडर 19 वर्ग में छात्र, वुशू के अंडर 14 एवं अंडर 17 वर्ग में डीएवी कथारा के छात्र उप विजेता रहे। वहीं वुशू के अंडर 14 वर्ग में कक्षा आठवीं के अभिनव ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा, जबकि अंडर 19 वर्ग में कक्षा 12वीं के अमन कुमार ने भी गोल्ड पर कब्जा जमाया।

अंडर 17 वर्ग में संस्कार ने कांस्य, कराटे के अंडर 17 वर्ग में रौनक ने गोल्ड, अंडर 14 में अनंत कुमार ने सिल्वर तथा चंद्रप्राची ने ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया। वहीं व्यक्तिगत स्पर्धा में आठवीं के अयान अदीब ने कांस्य पदक जीता। जूडो में अंडर 17 , बालक वर्ग में दीपक कुमार, बालिका वर्ग में परी कुमारी, श्रुति कुमारी एवं राशि कुमारी ने कांस्य पदक जीता।

बालक वर्ग अंडर 17 में रौनक कुमार यादव ने स्वर्ण पदक जीता। वुशु अंडर 14 और अंडर 17 बालक वर्ग में उपविजेता डीएवी कथारा रहा। अंडर-19 में भी डीएवी कथारा ही विजेता रहा तथा क्रिकेट अंडर 17 बालिका वर्ग में डीएवी कथारा की टीम उपविजेता रही। अंडर-19 बालक वर्ग एवं बालिका दोनों वर्गों में डीएवी कथारा ही विजेता रहा। कबड्डी अंडर 14 बालिका वर्ग में डीएवी कथारा विजेता रहा।

सभी खेल स्पर्धाओं में एस्कॉर्ट्स और कोच की भूमिका निभाने वाले शिक्षकों तथा शिक्षिकाओं में राहुल कुमार सिंह, शिव प्रकाश सिंह, रणजीत सिंह, रितेश कुमार, आकांक्षा राय, ममता कुमारी, ज्योति कुमारी, मंतोष कुमार, राकेश रंजन, आलोक कुमार सिंह, खुशबू कुमारी, चंद्रिका पांडा, पंकज कुमार तथा हिमांशु कुमार ने अहम भूमिका निभाई।

 110 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *