बंदी पूर्व राकोमसं ने खुली खदान में की पीट मिटिंग

19 फ़रवरी को होगा आउटसोर्सिंग का चक्का जाम-वरुण कुमार सिंह

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के द्वारा आहूत एकदिवसीय बंदी को लेकर 18 फरवरी को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह खुली खदान परिसर में पीट मिटिंग आयोजित किया गया।

अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष योगेंद्र सोनार तथा संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अशोक ओझा ने किया। बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस के बोकारो जिला उपाध्यक्ष सह कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।

इस अवसर पर क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह ने पीट मिटिंग में उपस्थित मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि मजदूरों को अपनी चट्टानी एकता का परिचय देकर 19 फरवरी को आउटसोर्सिंग कार्य को बाधित करना है।

उन्होंने कहा कि प्रबंधन की मनमानीपूर्ण रवैया के चलते आज यहां के मजदूर पीस रहे है। इसलिए मजदूरों से कहना है कि कल रविवार को संडे का छुट्टी का दिन है। इस कारण आप तमाम मजदूर कल की बंदी को सफल बनाएं।

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कोयला उद्योग का राष्ट्रीयकरण कर इसे निजी मालिकों के हाथों से छीनकर राष्ट्रीय करण किया था। वर्तमान में केंद्र सरकार व् कोल इंडिया प्रबंधन की गलत नीतियों के कारण आज 75 प्रतिशत कोयला खदान निजी हाथों को सौंप दिया गया है। जिससे कोयला मजदूरों की हालत पूर्व जैसी हो गई है।
उन्होंने कहा कि राकोमसं अकेला यहां के मजदूरों के बल पर इतनी शक्ति रखती है कि पूरा क्षेत्र का चक्का जाम कर सकती है। उन्होंने कहा कि संडे को यहां के तमाम मजदूर अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए आउटसोर्सिंग पेंच को बंद करना जरूरी है। मजदूरों का हक अधिकार मिलना जरूरी है। उन्होंने कहा कि राकोमसं हार मानने वाली नहीं है। यह लड़ाई यहां के तमाम मजदूरों की है। सभी को मिलकर लड़ना है।

क्षेत्रीय सचिव सिंह ने कहा कि प्रबंधन का मार्च का महिना पर ध्यान है। यहां के मजदूरो की चिंता नहीं है। लोहा गर्म है, हथोड़ा मारने की जरूरत है। तमाम मजदूरों एवं महिलाओं से अपनी चट्टानी एकता दिखाते का समय आ गया है।

मौके पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वकील अंसारी, रामेश्वर यादव, सहायक सचिव अंजनी सिंह, शाखा अध्यक्ष योगेंद्र सोनार, राजेश कुमार सिन्हा,
किशुन मंडल, आर के रंजू, लक्ष्मण सिंह, अनिल कुमार शर्मा, रमेश राम, कृष्णा हाड़ी, नागेश्वर महतो, सूरज कुमार, रामजी साव, जय नारायण, डुलू सिंह, प्रेमचंद सिंह, शिवलाल प्रसाद, बैजनाथ मंडल, उमाशंकर तिवारी, बबन भुइयां, बृजेश कुमार, कन्हाई राम, आदि।

भीमनारायण मंडल, प्रमोद कुमार, आरती कुशवाहा, सुंदर मंडल, रणधीर सिंह, सुजीत सिंह, बृजेश साव, अर्जुन सिंह, निर्मल सिंह, अवतार सिंह, हेमंत सिंह, सुरेश राम, रमेश कुमार, पप्पू सिंह, रवि लाल, मोहम्मद सदीक, अनिल कुमार सिंह, शंकर शर्मा, अमृत करमाली, गोविंद साव सहित सैकड़ों समर्थक उपस्थित थे।

 146 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *