कोयला उत्पादन में वृद्धि के लिए सभी का सहयोग जरूरी-डीटीओ

कथारा क्षेत्र में कोयले की प्रचूरता के बाद भी नहीं हो रहा समुचित उत्पादन-प्रसाद

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल के निदेशक तकनीकी (ऑपरेशन) रामबाबू प्रसाद ने 16 फरवरी को बोकारो जिला के हद में सीसीएल के कथारा क्षेत्र का दौरा किया। दौरे के क्रम में डिटीओ प्रसाद क्षेत्र में विभिन्न कोयला खदानों का निरिक्षण किया।

इस अवसर पर डिटीओ ने कथारा अतिथि गृह परिसर में उपस्थित पत्रकारों से एक भेंट में कहा कि चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में सीसीएल 76 मिलियन टन कोयला उत्पादन लक्ष्य को जरुर पुरा करेगी। इसके लिए हम सभी अग्रसर हैं। वही उन्होंने कहा कि कथारा क्षेत्र भी अपने लक्ष्य 2.5 मिलियन टन कोयला का उत्पादन करेगा।

उन्होंने कहा कि कथारा क्षेत्र को बड़ा करने की आवश्यकता है। जिसमें कथारा कोलियरी के आसपास के तीन गांव झिरकी बस्ती का यादव टोला, मुस्लिम टोला, रविदास टोला तथा बांध बस्ती को शिफ्टिंग कराने का प्रयास प्रबंधन करेगा। जिसके गर्भ में प्रचुर कोयले का भंडार है। इसमें ग्रामीणों सहित सभी का सहयोग जरूरी है।

डिटीओ ने कहा कि सीसीएल पैसा लगाती है। कार्य को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासन का सपोर्ट जरूरी है। यही उम्मीद रहेगा कि कथारा को कैसे बड़ा बनाया जा सकता है।

ताकि यहां से 2.5 मिलियन टन के स्थान पर प्रतिवर्ष 10 मिलियन टन उत्पादन संभव हो सके। उन्होंने कहा कि जब बड़े पैमाने पर यहां कार्य होगा, तभी यहां के अधिक से अधिक रहिवासी रोजगार से जुड़ेंगे। यहां के बाजारों की रौनक बढ़ेगी। सभी को इससे लाभ होगा।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि प्रबंधकीय स्तर पर पहले कुछ गलतियां हुई है। जिसके कारण कथारा का जो ग्रोथ होना चाहिए था वह नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सीसीएल का आम्रपाली परियोजना से 20 मिलीयन टन प्रतिवर्ष उत्पादन हो रहा है। वह माइंस मात्र 10 वर्ष पुराना माइंस होते हुए यह कर रहा है।

वहां ग्रामीणों का सहयोग मिलता रहता है। उन्होंने कहा कि हम लोग जमीन के बदले मुआवजा और नौकरी देते हैं। अधिग्रहित जमीन के दाबेदार पूरा डॉक्यूमेंट के साथ आइए, आपको सब कुछ देने को हम तैयार हैं। उन्होंने जारंगडीह अंडरग्राउंड माइन्स के चालू करने के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि प्रबंधन अभी इस बारे में नहीं सोच रही हैं।

जबकि अरगड्डा क्षेत्र के बंद पड़े अंडरग्राउंड माइन्स को चालू करने के विषय में सोच रहे हैं। बंद सीपीपी के पुनः चालू करने के सवाल पर डिटीओ ने कहा कि अभी इस दिशा में कोई पहल नहीं किया जा रहा है। कारण अभी केस चल रहा है। प्रॉपर्टी अभी तक हमने इम्पीरियल कंपनी से हैंडओवर नहीं लिया है।

डिटीओ ने कहा कि आनेवाले समय में सीसीएल द्वारा मगध, संघमित्रा, चंद्रगुप्त, अशोका का विस्तार, कथारा क्षेत्र के पिपराडीह, ढोरी क्षेत्र के पिछरी कोलियरी को खोलने का प्लान है। जबकि कल्याणी तारमी अम्बाकोचा में रिपोर्ट बनकर तैयार है।

जिसे खोलना है। उन्होंने कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के संबंध में कहा कि विभागीय सिक्योरिटी विभाग का भरपूर सहयोग है। राज्य सरकार से भी सहायता मिल रहा है। इसे हंड्रेड परसेंट करने के लिए स्टेट गवर्नमेंट से वार्ता कर आपस में समन्वय बनाने की उन्होंने बात कही।

कथारा क्षेत्र को नया मशीन उपलब्ध कराने के सवाल पर डिटीओ ने कहा कि चार-पांच महीने के अंतराल में कथारा कोलियरी तथा गोबिंदपुर फेज दो को जरूरी का मशीन दिया जायेगा। वहीं जारंगडीह में मशीन की आपूर्ति के संबंध में उन्होंने कहा कि वहां आउटसोर्सिंग पूरी तरह से चालू है, इसलिए अभी मशीन देने का सवाल नहीं है।

सामग्री आपूर्ति में गुणवत्ता को लेकर उन्होंने कहा कि जहां तक जीईएम पोर्टल पर टेंडर होता है, किंतु कुछ कारणों से सही वस्तुओं का उपार्जन नहीं होने से इस तरह की वारदातें होती है।

खदानों से कोयला उत्पादन के क्रम में निकलने वाले अधिभार (ओबी) के खपत के सवाल पर डिटीओ रामबाबू प्रसाद ने कहा कि ओबी प्लांट गोविंदपुर में लगाने की योजना है। उन्होंने कहा कि वहां बनने वाले प्लांट से पत्थर को चूर्ण कर बालू निकालने का काम होगा, जो टेंडर के माध्यम से निजी कंपनी करेगा।

जो टेंडर डालेगा वही बालू भी बेचेगा। उन्होंने कहा कि जापान जैसे देश जो झारखंड से भी छोटा है, किंतु वहां एक-एक मिनट की कीमत है। जिससे वह विश्व में उत्पादन में नंबर दो पर पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र हित को देखते हुए हर आदमी को जापान की तरह सोचने की जरूरत है। देशहित के लिए अपनी आहुति देने की जरूरत है। तभी हमारा देश वास्तविक तरक्की कर सकेगा।

मौके पर मुख्य रूप से क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार, महाप्रबंधक उत्खनन जे एस पैकरा, क्षेत्रीय प्रबंधक खनन सी बी तिवारी तथा महाप्रबंधक के तकनीकी सचिव जयंत साहा उपस्थित थे।

 217 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *