प्राक्कलन समिति सदस्यों ने विकास योजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण


एस.पी.सक्सेना/बोकारो। झारखंड विधान सभा की प्राक्कलन समिति सदस्यों द्वारा 7 जनवरी को बोकारो परिसदन में (In bokaro city) सभी विभागों की प्रगति कार्य का ब्यौरा दो चरणों में लिया। मौके पर प्राक्कलन समिति के सभापति दीपक बरुआ (Deepak Barua) की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के सदस्यों ने बोकारो जिला में तकनीकी विभागों द्वारा किए जा रहे कार्य प्रगति का समीक्षा किया तथा संबंधित विभागों के द्वारा किए जा रहे विभिन्न योजनाओं तथा कार्यों का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
समिति के सदस्यों ने कहा कि आम जनों के समस्याओं के अनुरूप ही योजनाओं पर काम किया जाना चाहिए, ताकि योजनाओं के माध्यम से आमलोगों को लाभ दिया जा सके। साथ ही योजना में कुल लागत के अनुरूप ही गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए इसका क्रियान्वयन किया जाना चाहिए। जिससे भविष्य में इन योजनाओं के माध्यम से आम लोगों को लाभ पहुंच सके। प्राक्कलन समिति ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, विशेष प्रमंडल विभाग, सड़क एवं परिवहन विभाग, विद्युत विभाग, भवन प्रमंडल विभाग, लघु सिंचाई विभाग, नगर निगम विभाग आदि तकनीकी विभागों की समीक्षा उनके द्वारा प्रस्तुत रिपोर्टों के आधार पर की।
इस अवसर पर प्राक्कलन समिति के सभापति दीपक बरुआ सहित सभी समिति के सदस्यों ने चंदनकियारी प्रखंड के साबड़ा (इजरी नाला) में विशेष प्रमंडल ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बनाए जा रहे पुल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में समिति के सदस्यों ने पुल निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर असंतोष प्रकट किया। सदस्यों का कहना था कि भौगोलिक स्थिति को देखते हुए पुल का निर्माण कार्य ठीक से नहीं किया जा रहा है। समिति के सदस्य लातेहार के विधायक बैजनाथ राम ने पुल निर्माण कार्य की तकनीकी पहलुओं को बारीकी से देखते हुए वहां उपस्थित आम लोगों तथा मजदूरों से पुल निर्माण के वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मजदूरों से उनको प्रदान किए जाने वाले मानदेय की भी पूछताछ की। कई मजदूरों ने सदस्य को अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया।
सभापति प्राक्कलन समिति बरुआ सहित सभी समिति के सदस्यों के साथ चास प्रखंड के नारायणपुर स्थित विद्युत विभाग द्वारा बनाए जा रहे हैं नारायणपुर सब स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण कर वहां की तकनीकी कार्य प्रगति का ब्यौरा लिया। समिति को विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस पावर सब स्टेशन के बन जाने के बाद से पिन्डराजोरा, नारायणपुर तथा चास नगर निगम के लोगों को बिजली आपूर्ति करने में काफी सुविधाएं होंगी। समिति के सदस्यों ने चास प्रखंड के बांधगोड़ा स्थित गरगा पुल का स्थलीय निरीक्षण कर पुल की कार्य प्रगति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में समिति के सदस्यों ने पाया कि पुल के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए तकनीकी रूप से कार्य को बेहतर ढंग से आम लोगों के लिए तैयार किया गया है। समिति के सदस्यों ने बारी को-ऑपरेटिव से सियालजोरी रोड का एवं रानी पोखर स्थित पेयजल विभाग द्वारा बनाए जा रहे निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। दूसरे चरण की समीक्षा बैठक में समिति द्वारा आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग आदि की समीक्षा संबंधित अधिकारियों के द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर की गई।

 445 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *