राष्ट्रीय बालिका दिवस पर निबंध,दौड़ व साइकिल रेस प्रतियोगिता आयोजित

प्रहरी संवाददाता/सिवान(बिहार)। सिवान जिला (Sivan district) के हद में जीरादेई प्रखंड के जय प्रकाश उच्च विद्यालय विजयीपुर में 24 जनवरी को नेहरू युवा केन्द्र सिवान द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष प्रशांत कुमार (Director prashant kumar)  नेेेेेेेे किया।
इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी कार्तिक सिंगला ने कहा कि
‘’आत्मनिर्भरता को अपना तौर-तरीका बनाएं… ज्ञान की संपदा एकत्र करने में खुद को लगाएं।’’ उन्होंने कहा कि सावित्रीबाई फुले बालिकाओं की आइकॉन रही हैं। जिनका विश्वा्स था कि आत्म निर्भरता का रास्ता शिक्षा प्राप्ति से होकर ही जाता है। उनका मानना था कि शिक्षा न सिर्फ बालिकाओं को आत्मानिर्भरता और समृद्धि की राह दिखाती है, बल्कि वह उनके परिवारों, समुदाय और पूरे राष्ट्र के भविष्य को आत्म निर्भर बनाने में सहायता करती है। पूर्व मुखिया सह समाजसेवी हरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि ‘शिक्षा जीवन में आत्म निर्भरता का मार्ग प्रशस्त करती है।’’ हमारे लिए यह अहसास करना भी बेहद जरूरी है कि बालिकाओं को शिक्षित करना, उन्हें विद्यालय में दाखिल करना मात्र ही नहीं है। हमारे लिए यह सुनिश्चित करना भी जरूरी है कि छात्राएं स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ सुरक्षित भी महसूस करें। डॉ संदीप कुमार यादव ने कहा कि हमें बालिकाओं की सामाजिक-भावनात्मक और जीवन संबंधी कुशलता को भी बढ़ाने पर ध्यान देना है। बालिकाओं को इतना सशक्त बनाना है कि वे अपने जीवन के निर्णय खुद ले सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।
कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के लेखापाल ईश्वर देव यादव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने किया। निबंधन प्रतियोगिता में प्रथम विद्यालय की छात्रा निधि कुमारी, द्वितीय श्वेता कुमारी, तृतीय निशा ठाकुर रही जबकि बालक वर्ग से क्रमशः संतोष कुमार, बिट्टू कुमार, विकास यादव प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम निशा कुमारी, द्वितीय राज नन्दनी कुमारी, तृतीय निर्जला कुमारी। साइकिल रेस प्रतियोगिता में प्रथम सिद्धि कुमारी, द्वितीय रानी कुमारी तथा तृतीय निशा कुमारी रही। सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल से पुरस्कृत किया गया। मौके पर शिक्षक घनश्याम सिन्हा, दिग्विजय सिंह, ई. अंकित मिश्र, अमित कुमार पांडेय, संदीप सिंह, राजा कुमार, छोटेलाल यादव, संतोष कुमार सिंह, मनोज यादव, सपना कुमारी, ऐश्वर्या, वनीता आदि उपस्थित थे।

 664 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *