राजभाषा पखवाड़ा दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कोयला मंत्रालय के निर्देश पर कोल इंडिया के विभिन्न कोयला कंपनियों तथा सीसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्रों में 14 से 30 सितंबर तक राजभाषा पखवाड़ा मनाया जा रहा हैं। इसे लेकर हिंदी से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी संदर्भ में बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय मुख्यालय सभागार में 25 सितंबर को हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राजभाषा पकवाड़ा के तहत कथारा महाप्रबंधक कार्यालय सभागार परिसर में क्षेत्र के महाप्रबंधक डी के गुप्ता के निर्देश तथा क्षेत्रीय अधिकारी सीएसआर चंदन कुमार की देखरेख में हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस निबंध लेखन प्रतियोगिता में सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोलियरी, जारंगडीह कोलियरी, कथारा वाशरी, स्वांग वाशरी, स्वांग कोलियरी, गोविंदपुर फेस-2, स्वांग कोलियरी कार्यालय, एमआरएस, रीजनल स्टोर, आर आर शॉप तथा महाप्रबंधक कार्यालय यूनिट आदि से कुल 44 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में 32 तथा ऊपरी तल सभागार परिसर में 12 प्रतिभागी शामिल थे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि आगामी 27 सितंबर को क्षेत्र के अधिकारी वर्ग के लिए लघु निबंध एवं आलेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई है। साथ ही 28 सितंबर को कर्मचारियों के लिए हिन्दी टंकण प्रतियोगिता का आयोजन होगा। सभी अव्वल कर्मचारियों, अधिकारियों को आगामी 3 अक्टूबर को राजभाषा पखवाड़ा समापन समारोह में क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा ऑफिसर्स क्लब कथारा में पुरस्कृत किया जायगा।

महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में आयोजित हिंदी निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागियों में भामसं नेता दिलीप कुमार, रामेश्वर कुमार मंडल, मोहम्मद फिरोज, स्वांग वाशरी के वरीय निजी सहायक रमा शंकर मिश्रा के अलावा दीपक रंजन, मोती महतो, अनमोल मुर्मू, सुब्रतो बनर्जी, मानस कुमार सिन्हा, सविता देवी, अनु मिश्रा, महेंद्र कुमार, बलराम नायक, विक्रम कुमार आदि शामिल थे।

परीक्षा के दौरान व्यवस्था बनाए रखने में सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार, प्रबंधकीय प्रशिक्षु कार्मिक सूर्य प्रताप सिंह, प्रबंधकीय प्रशिक्षु भंडार जेबिन कोरियाकोस, कार्यालय कर्मी शबा मखदूम, अमित टोप्पो आदि का सराहनीय योगदान रहा।

 86 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *