चुनाव में आचार संहिता उलंघन पर नजर रखने को लेकर ईएसएमएस पोर्टल लांच

प्रहरी संवाददाता/सारण  (बिहार)। सारण प्रमंडल के हद में गोपालगंज जिला में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामलों, अवैध नगदी, शराब और कीमती वस्तुओं के सीजर पर चुनाव आयोग सीधे नजर रखेगा। इसके लिए विशेष ईएसएमएस पोर्टल लांच किया गया है। ऐसी जब्ती के साथ ही संबंधित इंफोर्समेंट एजेंसी उसका विवरण पोर्टल पर अपलोड करेगी।

गोपालगंज के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मो. मकसूद आलम ने यहां समाहरणालय सभा कक्ष में 15 मार्च को फ्लाइंग स्क्वायड टीम, स्टैटिक सर्विलांस टीम, विभिन्न इंफोर्समेंट एजेंसियों और अग्रणी बैंक के प्रबंधकों को संबोधित करते हुए उपरोक्त जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को संबोधित करते हुए बताया कि प्रेस नोट होते ही फ्लाइंग स्क्वायड टीम सक्रिय होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। इसी प्रकार स्टैटिक सर्विलांस टीम अधिसूचना जारी होने की तिथि से शांतिपूर्ण निर्वाचन को सुनिश्चित करने के लिए सभी चिन्हित चेकपोस्ट पर सघन जांच की कार्रवाई करेंगे।

उप विकास आयुक्त अभिषेक रंजन ने 10 लाख से अधिक नगदी के परिवहन की स्थिति में जांच करने और इसकी सूचना तत्काल आयकर के नोडल पदाधिकारी को साझा करने का निर्देश दिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक गोपालगंज ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को सीजर की प्रक्रिया और अन्य सीआरपीसी के नियमों से अवगत कराया।

प्रशिक्षण सत्र के आरंभ में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्वाचन की घोषणा की तिथि से मतदान प्रक्रिया समाप्ति तक उनके कार्य और दायित्वों के बारे में विस्तार से बताया। सेक्टर और पुलिस पदाधिकारी के बीच समन्वय स्थापित करना जरूरी बताया।

इस दौरान जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार झा ने ऐप के माध्यम से सीजर की एंट्री कैसे करनी है उसका प्रशिक्षण दिया। साथ ही सभी का ऐप लॉगिन कराया गया। उन्होंने विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर गहनता से प्रकाश डाला। कहा कि ईएसएमएस ऐप को लॉगिन कर रिपोर्ट को ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा।

उक्त प्रशिक्षण में उप विकास आयुक्त अभिषेक रंजन के अतिरिक्त उप निर्वाचन पदाधिकारी शशि प्रकाश राय, प्रशांत कुमार झा, जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुशांत कुमार, मद्य निषेध, आयकर, डीएलबीसी, पुलिस पदाधिकारी समेत फ्लाइंग स्क्वाएड, स्टैटिक सर्विलांस टीम के पदाधिकारी और सदस्य शामिल थे। सभी को ऐप का हैंडस्ऑन भी कराया गया।

 109 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *