मुंबई में होगी एनर्जी ट्रांज़िशन वर्किंग ग्रुप की बैठक

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। भारत के G20 प्रेसीडेंसी के तहत तीसरी एनर्जी ट्रांज़िशन वर्किंग ग्रुप (ETWG) की बैठक 15 से 17 मई, 2023 तक मुंबई में आयोजित की गई है। तीन दिवसीय बैठक में G20 सदस्य देशों, विशेष आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों जैसे 100 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA), वर्ल्ड बैंक और विश्व ऊर्जा परिषद भारत प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर चर्चा और विचार-विमर्श में संलग्न हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक की अध्यक्षता आलोक कुमार, ETWG अध्यक्ष और सचिव, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा की जाएगी। इस बैठक में भूपिंदर सिंह भल्ला, सचिव, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, विवेक भारद्वाज, सचिव, खान मंत्रालय और अमृत लाल मीणा, सचिव, कोयला मंत्रालय भी विचार-विमर्श का हिस्सा होंगे।

बैठक का उद्घघाटन केंद्रीय रेल, कोयला और खान राज्य मंत्री
रावसाहेब दानवे करेंगे। इस मौके पर, बैठक को आठ अतिरिक्त आयोजनों द्वारा पूरक किया जाएगा – ‘कम लागत वाले अंतर्राष्ट्रीय वित्त को जुटाने के उद्देश्य से एमडीबी के साथ कार्यशाला,’ आदि।

जस्ट ट्रांजिशन रोडमैप पर संगोष्ठी’, ‘जैव ईंधन पर संगोष्ठी’, ‘अपतटीय पवन पर संगोष्ठी’ ‘, ‘वैश्विक नीतियों और सर्वोत्तम प्रथाओं को कम करने वाले क्षेत्रों को डीकार्बोनाइज़ करने के लिए साझा करना’, ‘स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण के लिए SMRs पर संगोष्ठी’, ‘G20 ETWG और B20 भारत ऊर्जा परिप्रेक्ष्य के ऊर्जा संक्रमण मार्गों का तालमेल’, और ‘त्वरित ऊर्जा दक्षता’ और बढ़ावा देने और ऊर्जा कुशल जीवन।’

 69 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *