घेरा डालो डेरा डालो आंदोलनकर्ता ने प्रखंड प्रशासन पर लगाये कई आरोप

रात के अंधेरे में बीडीओ ने आंदोलन खत्म करने अन्यथा कानूनी कार्रवाई का थमाया नोटीस-सुरेन्द्र
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर के बहुचर्चित पांडे पोखर में मनरेगा के नाम पर पोखर उड़ाही के मद में 9 लाख रूपये फर्जीवाड़ा, नल-जल में अनियमितता, दाखिल- खारिज, एलपीजी, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र, आवास योजना आदि में अनियमितता को लेकर बीते 16 दिसंबर से ताजपुर प्रखंड मुख्यालय पर जारी घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन 18 दिसंबर को तीसरे दिन भी अनवरत जारी रहा।
मौके पर उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह (Surendra singh)  ने कहा कि फर्जीवाड़ा की शिकायत 4 दिसंबर को ताजपुर बीडीओ, सीओ, समस्तीपुर के डीडीसी, एसडीओ आदि को साक्ष्य समेत पत्र देकर की गई। प्रखंड सचिव ने बताया कि इस दौरान वे खुद डीडीसी से मिलकर मामले की जांचकर एफआईआर दर्ज करने का आग्रह भी किया। कोई कार्रवाई नहीं होते देख उनके नेतृत्व में माले के बैनर तले प्रखंड कार्यालय पर 16 दिसंबर से घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन शुरू किया गया।
माले सचिव के अनुसार अनुमंडलाधिकारी ने इसके लिए प्रारंभिकी संख्या-1132- गो०-7 दिसंबर 20 के तहत विधी- व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था संधारण हेतु सशस्त्र बल के प्रभारी डंदाधिकारी के रूप में प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनय कुमार की प्रतिनियुक्ति भी की गई। बीडीओ मनोज कुमार से प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने, निगरानी रखने एवं खैरियत प्रतिवेदन भेजने को भी कहा गया।
माले नेता ने कहा कि कोरोना से बचाव हेतु कम संख्या में आंदोलनकारी को ठहरने दिया जा रहा है। एक व्यक्ति से दूसरे के बीच की तय दूरी मेंटेन किया जा रहा है। मास्क एवं सेनेटाईजर का उपयोग किया जा रहा है। माईक का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। बावजूद इसके बीडीओ द्वारा 17 दिसंबर की संध्या 7.50 बजे कई गलत आरोप लगाकर धरना- प्रदर्शन हटा लेने अन्यथा ऐपेडेमिक एक्ट 1897(संशोधित 2020) के आलोक में भादस 188 के अनुसार एवं अन्य सुसंगत नियमों द्वारा आंदोलनकारियों पर दण्डात्मक कार्रवाई का नोटिस थमा दिया गया है।
माले नेताओं ने बीडीओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि 9 लाख रूपये के फर्जीवाड़ा के आरोपी पर कार्रवाई करने के बजाए आंदोलनकारियों पर मुकदमा करने की साजिश की जा रही है। माले द्वारा बीडीओ को इसका लिखित जबाब दे दिया गया है। माले नेता ने बीडीओ से फर्जीवाड़ा के आरोपी पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मांग पूरा होते ही माले आंदोलन समाप्त कर देगा। इस दौरान प्रशासन बेवजह आंदोलनकारियों को परेशान करना बंद करें अन्यथा माले मजबूती से इसका प्रतिकार करेगी। मौके पर आशिफ होदा, नौशाद तौहीदी, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, बंदना सिंह, बासुदेव राय, मनोज सिंह, अरशद कमाल बबलू, धर्मेंद्र पासवान, मनोज साह, खालीद अनवर, मो. गुलाब, नीलम देवी, शंकर सिंह, मनोज कुमार सिंह समेत अन्य माले कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 253 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *