रेल अधिकारियों की बैठक में पीओएल लोडिंग संवर्धन व् आइओसीएल समन्वय पर बल

अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। उद्योग जगत एवं व्यापारियों को बेहतर माल परिवहन सुविधा उपलब्ध कराकर माल लदान में वृद्धि के लिए रेल अधिकारियों एवं आइओसीएल (बरौनी) के अधिकारियों के बीच 20 अप्रैल को बैठक आयोजित किया गया।

संपन्न बैठक में पीओएल (Petroleum, Oil and Lubricants.) लोडिंग के संवर्धन और आइओसीएल से बेहतर समन्वय पर जोर दिया गया।

सारण जिला के हद में पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सभागार में मंडल रेल प्रबंधक नीलमणि की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इसके अतिरिक्त लोडिंग/अनलोडिंग के दौरान वैगनों को नुकसान से बचाने के लिए बेहतर व्यवस्था की आवश्यकता पर चर्चा की गई। साथ ही उनके कर्मियों को वैगन संरक्षा पर विशेष प्रशिक्षण पर जोड़ दिया गया। रोलिंग स्टॉक डिटेंशन को कम करने पर भी विचार विमर्श किया गया।

बैठक के अंत में आइओसीएल (Indian Oil Corporation Ltd. ) के अधिकारियों ने विभिन्न सुझावों के साथ- साथ प्रत्येक तिमाही में 215 रेक लोडिंग करने एवं सभी कार्यों में रेल प्रशासन के साथ सक्रिय सहभागिता का आश्वासन दिया।

बैठक में आइओसीएल की ओर से सीनियर फाइनेंस मैनेजर, असिस्टेंट प्लानिंग व् मार्केटिंग सर्विस मैनेजर तथा प्रोडक्शन मैनेजर, रेलवे की ओर से अपर मंडल रेल प्रबंधक वन, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक, मंडल परिचालन प्रबंधक, सहायक वाणिज्य प्रबंधक आदि उपस्थित थे।

 125 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *