दिव्यांग ट्रस्ट चलकरी व् अंगवाली शाखा की बैठक में विकास पर बल

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। शिक्षा निसहाय दिव्यांग कल्याण ट्रस्ट की एक बैठक 27 अगस्त को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली तथा चलकरी में आयोजित किया गया। बैठक में चलकरी एवं अंगवाली शाखा से जुड़े सैकड़ो रहिवासी शामिल हुए।

चलकरी स्थित मुस्लिम टोला अखाड़ा के निकट अध्यक्ष रेहाना बीवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि पंचायत के उप मुखिया संजय कुमार मंडल ने ट्रस्ट को आर्थिक मदद करते हुए कहा कि आगे भी हर संभव मदद करेंगे। उन्होंने ट्रस्ट के संस्थापक अजीत रविदास की काफी सराहना की।

मौके पर सोहाना बीवी, जूही परबीन, नेजाम अंसारी, मुख्तार अंसारी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर अंगवाली विवाह मंडप प्रांगण में आयोजित बैठक में एक मुद्दे पर चर्चा हुई, जिसका विस्तार से चर्चा व कार्यवाही आगामी बैठक में किए जाने का निर्णय लिया गया। कसमार से पधारे निजी चिकित्सक डॉ गणेश कुमार एवं निरंजन कुमार ने दर्जनों रहिवासियों की चिकित्सा जांच की। उपरोक्त दोनों स्थलों पर बैठक में क्षेत्र के विकास पर गहन मंथन कर रहिवासियों के एकजुटता पर बल दिया गया।

अंगवाली में आयोजित बैठक में चिकित्सक सहित संस्था के संस्थापक अजीत रविदास, सहयोगी नरेश कपरदार, पदेन प्रतिनिधि अंजू देवी, कमाली देवी, जितेंद्र घासी, सीता देवी, बसंती देवी, सुकरी देवी सहित पांच दर्जन सदस्यगण उपस्थित थे।

 121 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *