दो-दो बार रिचार्ज कराने के बाद भी नहीं चालू हो सका विधुत आपूर्ति-सुरेन्द्र

तीन दिन से बिजली आपूर्ति बाधा से परेशान है उपभोक्ता मनोज शर्मा

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। विद्युत विभाग का प्रीपेड मीटर समेत पूरा प्रीपेड सिस्टम कितना त्रुटीपूर्ण है इसका अंदाजा इसीसे लगाया जा सकता है कि उपभोक्ता तीन दिन में दो बार विधुत कार्यालय जाकर रिचार्ज कराया, लेकिन विधुत आपूर्ति चालू नहीं हुआ। उपभोक्ता परेशान है।

यह चौंकाने वाला मामला समस्तीपुर शहर के मोहनपुर मार्ग का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि उपभोक्ता मनोज शर्मा के फर्नीचर दुकान में विजय कुमार के नाम से प्रीपेड मीटर (कंज्यूमर क्रमांक-401126165) लगा है। बीते 17 मई को संध्या लगभग 4 बजे मीटर के माईनस में जाने पर विधुत कट गई।

उपभोक्ता तत्काल चीनी मील चौक स्थित विधुत कार्यालय जाकर कूपन क्रमांक-0749587 से दो सौ रूपये का रिचार्ज कराया, लेकिन विभाग द्वारा रात तक विधुत चालू नहीं किया गया। उपभोक्ता बीते 18 मई को पुनः कार्यालय जाकर कूपन क्रमांक- 0749605 से 5 सौ रूपये का रिचार्ज कराया। फिर भी शाम तक विधुत चालू नहीं हुआ।

इस संबंध में उपभोक्ता मनोज शर्मा ने चीनी मिल चौक स्थित विधुत कार्यालय जाकर संबंधित विधुत अधिकारी से शिकायत की। अधिकारी ने कूपन एक्टीव नहीं होने का वजह बताकर जल्द विधुत आपूर्ति शुरू होने का भरोसा दिलाया।

अधिकारी द्वारा उपभोक्ता शर्मा को मीटर का फोटो खींचकर 9798971759 एवं 7763815229 वाट्सएप नंबर पर भेजने को बोला गया, जिसे शर्मा द्वारा भेज भी दिया गया, लेकिन उसका पूरे तीन दिनों से भीषण गर्मी में विधुत आपूर्ति बंद है। जिससे उपभोक्ता परेशान है।

इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने 19 मई को कहा कि इस प्रकार की कई मामले सामने आया है।

उन्होंने कहा कि दोषपूर्ण प्रीपेड सिस्टम का दंश विभाग एवं विभागीय अधिकारी के बजाय उपभोक्ताओं को झेलना पड़ रहा है। यह अन्याय है। इस अन्याय के खिलाफ भाकपा माले आंदोलन करेगी। माले नेता ने विधुत अधिकारियों से अविलंब उक्त उपभोक्ता का समस्या समाधान करने की मांग की है।

 200 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *