बॉयलर ट्यूब लिकेज से बोकारो थर्मल प्लांट से विद्युत उत्पादन ठप्प

शनिवार 23 मार्च तक प्लांट से पुनः होगा उत्पादन शुरू-परियोजना प्रधान

राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। पांच सौ मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली डीवीसी की बोकारो थर्मल ए पावर प्लांट से बिजली उत्पादन पूरी तरह से ठप्प हो गयी है। इस प्लांट से बिजली उत्पादन ठप्प होने के कारण ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है।

जानकारी के अनुसार बीते 18 मार्च को 11 बजे दिन से ही प्लांट से उत्पादन ठप्प हुई है। बीटीपीएस से बिजली उत्पादन ठप्प होने के बाद नेशनल ग्रीड से प्लांट और डीवीसी कॉलोनियों में बिजली आपूर्ति शुरू किया गया है।

प्लांट के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद ने 21 मार्च को बताया कि वाटरवॉल में ट्यूब लिकेज होने के कारण उत्पादन ठप हुई है। जिसका मरममती कार्य युद्व स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी 23 मार्च को प्लांट से विद्युत का उत्पादन फिर से शुरू होने की उम्मीद है।

बता दे कि देश के कई महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के अलावा डीवीसी बंगलादेश को 300 मेगावाट बिजली देती है। वर्ष 2018 में डीवीसी ने पहली बार सीमा पार बिजली आपूर्ति के लिए अंतरराष्ट्रीय टेंडर जीता था। अल्पकालीक बिजली आपूर्ति जून 2018 से 18 माह के लिए हुई थी। जबकि दीर्घकालिक बिजली जनवरी 2020 से हुई और मई 2033 तक रहेगी। डीवीसी ने अपने उपभोक्ताओं को सस्ती और विश्वसनीय बिजली की आपूर्ति पर ध्यान केंद्रित किया है।

डीवीसी की बिजली आपूर्ति कहां-कहां जाती है

बताया जाता है कि डीवीसी की बिजली बंगलादेश के अलावा दिल्ली, मुंबई, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, झारखंड सहित रेलवे, कोल इंडिया, सेल, टाटा व जिदंल स्टील, दिल्ली डिस्कोम्स तथा निजी कल-करखानों को आपूर्ति की जाती है।

वर्तमान में मेजिया के आठ यूनिटों से 1826, चंद्रपुरा में एक यूनिट से 200, दुर्गापुर के अंडाल के दो यूनिटों से 652, कोडरमा के दो यूनिटों से 716, रघुनाथनुर के एक यूनिट से 402 मेगावाट और हाइडल प्लांट मैथन में 12 मेगावाट बिजली उत्पादन किया जा रहा है।

 64 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *