आजादी के अमृत महोत्सव पर विद्युत महोत्सव का आयोजन

प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ इंटर कॉलेज सभागार भवन में 25 जुलाई को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आजादी के 75 वें साल में झारखंड सरकार के सहयोग से विद्युत मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विद्युत महोत्सव का आयोजन किया गया।

विष्णुगढ इंटर कॉलेज सभागार भवन में विधुत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि माण्डू विधायक जयप्रकाश भैया पटेल, डीवीसी निदेशक संजय कुमार, मुख्य अभियंता रामस्नेह शर्मा, विधायक प्रतिनिधि रीना बर्मन, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्षा अंजू देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की।

विद्युत महोत्सव का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2014 के बाद केंद्र सरकार ने जिस तरह से बिजली के क्षेत्र में अपना योगदान दे कर कार्य कर रही है उसे जन जन तक पहुंचाने के लिये प्रयास कर रही।

इस अवसर पर उच्चस्तरीय अधिकारी ने बताया कि 2014 में देश में बिजली उत्पादन जहाँ 2,48,554 मेगावाट था, वहीं अब यह बढ़कर 4,00,000 मेगावाट हो गई है। जो हमारी माँग से 1,85,000 मेगावाट अधिक है। इसके बदले अब भारत से हम बिजली निर्यात कर रहे है।

अधिकारी ने बताया कि पूरे देश मे 1,63,000 सर्किट किलोमीटर प्रेषण लाइने जोड़ी गई, जिससे हम 112000 मेगावाट बिजली देश के एक कोने से दूसरे कोने तक आसानी से पहुँचा सकते है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस जलवायु सम्मेलन 2021 में कहा था कि देश मे 2030 तक हमारी उत्पादन क्षमता का 40 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से होगा।

आज की स्थिति में हम 1,63,000 मेगावाट बिजली ऊर्जा के अक्षय स्रोतों से प्राप्त कर रहे हैं। 2,01,722 करोड़ के कुल व्यय से 3926 सब स्टेशन बनाकर बिजली गाँवों में पहुचाई गई, जहाँ पहले बिजली 12 घण्टे रहती थी अब बिजली निर्बाध रूप से दी जा रही है। कहा गया कि, 70 सालों से 18374 गाँव बिजली से वंचित थे। पीएम मोदी के अथक प्रयास से 2018 में मात्र 987 दिनों में शत प्रतिशत पूरा किया गया।

कार्यक्रम में बिजली को कैसे बचाना चाहिए इसे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समझाया गया। सभा को संबोधित करते हुए माण्डू विद्यायक जेपी भाई पटेल ने कहा कि बिजली काफी महत्वपूर्ण है। इसे अनावश्यक रूप से बर्बाद न करे।

पीएम मोदी एवं भारत सरकार विद्युत मंत्रालय के अथक प्रयास से उज्वला योजना के तहत कम कीमत पर एलइडी बल्ब देकर लोगो को बिजली बचत करने का संदेश दिया। पहले एलइडी बल्ब की कीमत बहुत ज्यादा थी, जिस वजह से गरीब इसे खरीद नही पाते थे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीवीसी निदेशक सह स्टेट नोडल परियोजना प्रमुख संजय कुमार, मुख्य अभियंता रामस्नेह शर्मा, जिला नोडल अधिकारी शम्भू कुमार बर्णवाल, हरेन सरकार, विनोद बिहारी, सुरेंद्र रजक, सपन भद्र, संदीप पाल, जेवीएनएल कार्यपालक अभियंता महादेव मुर्मू, कनीय अभियंता कुन्नू राम मुर्मू, अंचलाधिकारी राम बालक साव, भाजपा मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार मंडल, आदि।

उपाध्यक्ष महादेव मंडल, विधायक प्रतिनिधि रीना बर्मन, महामंत्री गुरु प्रसाद साव, निर्मल कुमार, हिरामन महतो, प्यारी राम, जीवन सोनी, संजय कुमार महतो, अंजू देवी, दीपक कुमार रजक, चेतलाल महतो, सुखदेव मंडल, महेंद्र कुमार महतो, सुरेश राम, गुलाब शंकर महतो, सुरेश मंडल, राकेश कुमार बर्णवाल, अनुराग बर्मन, शाहजादा खान समेत काफी संख्या में ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।

 391 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *