कोयलांचल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का चुनाव संपन्न

एसोसिएशन के अध्यक्ष बने आनंद कुमार सिंह

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमिया प्रखंड के साड़म में कोयलांचल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का त्रिस्तरीय चुनाव आयोजित किया गया। चुनाव में आनंद कुमार सिंह एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गये।

जानकारी के अनुसार कोयलांचल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का पांचवां कार्यकारिणी समिति का त्रिस्तरीय चुनाव बोकारो जिलाध्यक्ष शशि शंकर प्रसाद के गहन देखरेख में 23 नवंबर को‌‌‌‌ साड़म स्थित निजी स्कूल में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर एसोसिएशन (association) के संरक्षक शेखर प्रजापति मौजूद थे। चुनाव उपरांत नई कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की बागडोर आप‌ सभी के हाथों में है, जिसे आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंचाना सभी का कर्तव्य है।

चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए आनंद कुमार सिंह (प्रधानाध्यापक) होली इंडिया पब्लिक स्कूल चंदूबर साड़म से एक मात्र उम्मीदवार ने नामांकन कराया था। इस वजह से सिंह निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किए गए। जबकि सचिव पद के लिए पिछले लगातार चार बार से सचिव पद पर कार्यरत इमरान अली व सरोज कुमार चौधरी (निदेशक) मॉडर्न इंग्लिश अकैडमी‌ चुनावी मैदान में‌‌‌‌ रहे।

सचिव पद के लिए इमरान अली एवं चौधरी के बीच मतदान किया गया। जिसमे अली ने जीत दर्ज की। चुनाव में सतीश दयाल निर्विरोध रूप से कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। मनीष लाल को एसोसिएशन के संयोजक पद पर सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।

आयोजित चुनाव में कार्यकारिणी समिति के सदस्य के रूप में शशि शंकर प्रसाद (निदेशक) डेफोडिल पब्लिक स्कूल जोधाडीह मोड़ चास, टेकलाल महतो (निदेशक) इंडियन पैराडाइज स्कूल हूरलूँग, आदि।

आभास चंद्र मुखर्जी (प्रधानाध्यापक) ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल कथारा, कुंदन लाल (प्रधानाध्यापक ) एसएस कान्वेंट होसीर एवं मुकेश कुमार सिन्हा (प्रधानाध्यापक) गुरुकुल इंग्लिश अकैडमी जरीडीह बाजार को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।

इस अवसर पर एक एडवाइजरी कमेटी का भी गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पटेल को एडवाइजरी कमिटी का चेयरमैन एवं पूर्व कोषाध्यक्ष राजेश्वर साव को वॉइस एडवाइजरी चेयरमैन एवं सदस्य के रूप में देवचंद्र सिंह प्रधानाध्यापक मॉडर्न इंग्लिश अकैडमी कथारा, आदि।

दिलीप स्वर्णकार (प्रधानाध्यापक) सरस्वती शिशु विद्या भवन जरीडीह बाजार, सरोज कुमार चौधरी (निदेशक) मॉडर्न इंग्लिश अकैडमी होसीर को मनोनीत किया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डीके पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब सही अवसर आ गया है कि नई पीढ़ी को एसोसिएशन की बागडोर सौंप दूँ।

राजेश्वर साव ने एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि वे अपना सहयोग देते रहेंगे। इमरान अली ने निर्वाचित किए जाने के उपरांत आश्वासन दिया कि इस कार्यकाल में सीसीएल, टीटीपीएस, ओरीका एवं ओएनजीसी से एसोसिएशन को आर्थिक सहयोग देने के लिए दबाव डाला जाएगा।

इस अवसर पर पवन कुमार सिंह, रामचंद्र सिंह, देवचंद्र सिंह, किरण सिंह, अमरेन्दर सिंह, सज्जाद अंसारी, शमीम अंसारी, मौलाना सरफुद्दीन, संतोष वर्मा, एमडी वसीम, उमाशंकर प्रसाद, एमपी यादव, रोहित महतो, निरंजन महतो, मकबूल अंसारी ने भी सभा को संबोधित किया।

 172 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *