चंपुआ के पूर्व विधायक पर ईडी की कार्रवाई

पूर्व विधायक जीतू पटनायक के विरुद्ध मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कई मामलों का खुलासा

प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला से सटे उड़ीसा के केन्दुझर जिला के हद में जोड़ा खनिज अंचल के खान मालिक और चंपुआ के पूर्व विधायक जोड़ा निवासी जीतू पटनायक के विरुद्ध मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कई ठिकानों पर बीते 11 मई को छापेमारी कर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 133 करोड़ रुपये की एफडी जब्त की है।

कानून प्रवर्तन एजेंसी की टीमों ने पटनायक के जोडा स्थित आवास, बनईकेला चौक स्थित कार्यालय और भुवनेश्वर के कविसूर्या नगर में पूर्व विधायक के घर सहित चार स्थानों पर एक साथ तलाशी ली। सूत्रों के मुताबिक ईडी ने कथित तौर पर पूर्व विधायक की करीब 133 करोड़ रुपये की सावधि जमा संपत्ति जब्त की है।

बताया जाता है कि जांच एजेंसी के अधिकारियों ने पटनायक के आवास पर छापेमारी के दौरान 69 लाख रुपये नकद और एक्सिस, इदुलसंद, कोटक, एसबीआई बैंकों का पासबुक सहित कई अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जब्त किया है।

ज्ञात हो कि, वर्ष 2009 से 2014 के बीच चंपुआ विधानसभा क्षेत्र से विधायक पटनायक के जोड़ा में पिता स्वर्गीय बीडी पटनायक के बिल को फर्जरी, बिना फॉरेस्ट क्लियरेंस एवं उन पर कथित तौर पर अवैध खनन कर ओडिशा सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान करने का आरोप लगाया गया है।

ओडिशा स्टेट विजिलेंस ने पटनायक के खिलाफ वर्ष 2009 में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। इस मामले में वर्ष 2013 में चार्जशीट दाखिल की थी। प्रवर्तन निदेशालय के छापे के इतिहास में सबसे बड़ा ईडी द्वारा सीज माना जा सकता है।

इस संबंध में पूर्व विधायक जीतू पटनायक ने कहा कि मेरे पिता स्वर्गीय बीडी पटनायक के नाम पर विजिलेंस का मामला था। मैं उनका लीगल हायर हूं, इसलिए ईडी ने सर्च किया है। सर्च में घर से 55 लाख और कार्यालय से 14.50 लाख रूपए नकद जो मेरे पेट्रोल पंप की बिक्री और कर्मचारियों का सैलरी था जब्त किया गया है।

पूर्व विधायक ने कहा गया कि पिछले आठ दिनों से बाहर होने के कारण पेट्रोल पंप का पैसा बैंक में जमा नहीं किया गया था। इसके अतिरिक्त घर में मरम्मत का काम होने से श्रमिकों को परिश्रमिक भुगतान के लिए बैंक से रुपए निकाले गये थे।

133 करोड़ फिक्स्ड डिपॉजिट के बारे में उनका कहना था कि ब्लैक मनी का कोई भी फिक्स्ड डिपॉजिट नहीं करता है। खान से होने वाले लाभ, पटनायक स्टील में एमडी होने पर प्रत्येक महा 20 लाख सैलरी और पटनायक मिनरल में डायरेक्टर होने के नाते प्रत्येक वर्ष डिविडेंट राशि फिक्स्ड डिपॉजिट में शामिल है।

 177 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *