डीवीसी चैयरमैन ने किया बोकारो थर्मल प्लांट का दौरा

एफजीटी, प्लांट व ऐश पौंड का चेयरमैन ने किया निरीक्षण

राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के चेयरमैन एस. सुरेश कुमार, सदस्य तकनीकी एम रघुराम व सदस्य वित जॉॅन मथाई ने 31 जनवरी को बोकारो थर्मल का दौरा किया। दौरे के क्रम में चेयरमैन 500 मेगावाट उत्पादन क्षमता के ए प्लांट, प्रदूषण नियंत्रक प्लांट (एफजीटी), स्वीच यार्ड, कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया।

निरीक्षण के बाद चेयरमैन व अन्य शीर्ष अधिकारियों ने स्थानीय अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद नुरीनगर स्थित डीवीसी के स्थायी ऐश पौंड का निरीक्षण भी किए। बाद में निदेशक भवन में पत्रकारों से बात करते हुए चैयरमैन ने कहा कि डीवीसी एक परिवार है।

बिजली उत्पादन के साथ-साथ ग्राहक भी बनाएगी। इसके लिए एकता और टीम भावना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का नवीकरणीय सौर ऊर्जा पर फोकस है। डीवीसी भी उसी में सम्मिलित होने की दिशा में अग्रसर हैं। इसके तहत डीवीसी के सभी डैमों में फ्लोटिंग सोलर प्लांट लगायी जायेगी।

चेयरमैन एस. सुरेश ने कहा कि डीवीसी अपने खाली पड़ी जमीनों पर सोलर प्लांट लगाने की योजना बना रही है। कहा कि सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए विश्व बैंक भी आगे आ रहा है। डीवीसी सोलर और हाईडल पावर प्लांट के माध्यम से बिजली उत्पादन के क्षेत्र में काम करने जा रही है।

स्थिति ठीक रही तो लुगू पहाड़ में 1500 मेगावाट पंप स्टोरेज प्लांट निर्माण किया जाऐगा। इसकी डीपीआर तैयार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पर्यावरण के नये मापदंड के तहत कोयला से सल्फर हटाने की प्रक्रिया के लिए 368 करोड़ रूपए की लागत से बनाए गए एफजीटी प्लांट का उद्घाटन 3 या 6 फरवरी को ऑनलाइन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

निरीक्षण के दौरान एचओपी आनंद मोहन प्रसाद, महाप्रबंधक एसएन प्रसाद, सीजीएम राजेश कुमार व् सुभाष सिंह, डीजीएम बीजी होलकर, चंचल मंडल, पीएम गोस्वामी, कार्यपालक निदेशक महेश कुमार, जीएम सुदीप भट्टाचार्य, सुबीर भद्र, सीआईएसएफ डिप्टी कमांडेट बिरेन सेठी, बिहारी चौधरी, शाहिद अकरम आदि उपस्थित थे।

चेयरमैन से मिले स्थानीय विस्थापित

बोकारो थर्मल पहुंचे डीवीसी के चेयरमैन एस. सुरेश कुमार, सदस्य तकनीकी एम रघुराम व सदस्य वित्त जॉॅन मथाई से स्थानीय जनप्रतिनिधि व विस्थापित जनप्रतिनिधि मिले और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। यहां भाजपा के झारखंड प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भरत यादव, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, विस्थापित नेता नरेश प्रजापति, प्रफुल्ल ठाकुर, श्रवण सिंह आदि शामिल थे।

चैयरनमैन ने विस्थापित प्रतिनिधि जितेन्द्र यादव एवं नरेश प्रजापति के सवाल का जवाब देते हुवे उन्हें आश्वत किया कि बहुत जल्द पूर्नवासित गांव नया बस्ती के ग्रामीणों को जमीन का पट्टा दिया जाऐगा। जमीन का पट्टा नहीं मिलने के कारण यहां के ग्रामीणों को शैक्षणिक कार्य सहित अन्य प्रमाण पत्र नहीं बनता है।

भाजपा नेता भरत यादव ने प्लांट के अंदर व् बाहर कार्यरत सप्लाई मजदूरों, एएमसी तथा एआरसी में कार्यरत ठीका मजदूरों के समस्याओं से अवगत करवाया। उन्होंने बोकारो थर्मल में भी नया प्लांट बनाने की मांग की जिसे चेयरमैन ने गंभीरता से लिया तथा इस पर पहल करने की बात कही।

 112 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *