तेनुघाट में शांति पूर्वक मनाया गया दुर्गा पूजा, नम आंखों से दी गई मां को विदाई

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिले में विजयादशमी के साथ ही नौ दिनों तक चलने वाला शारदीय नवरात्र धूमधाम के साथ शांति पूर्ण संपन्न हो गया।

इस अवसर पर जिला के हद में तेनुघाट एफ टाइप चौक, बिरसा चौक, न्यू मार्केट, तेनुघाट शिविर संख्या 2 में मां की प्रतिमा स्थापित किया गया था। नवरात्रि के मौके पर तेनुघाट एफ टाईप दुर्गा मंडप मे गोमियां विधायक डॉ लम्बोदर महतो, झारखंड सरकार में अत्यंत पिछड़ा जाति आयोग अध्यक्ष, एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल, न्यायायिक दंडाधिकारी राजेश रंजन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह, जेल अधीक्षक अरुणाभ, जेलर नीरज कुमार सहित कई गणमान्य ने दुर्गा मंडप पहुंचकर माता रानी के चरणों में माथा टेका।

यहां गिरिडीह सांसद एवं पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने भी माता के चरणों में शीष नमाकर स्वयं को समर्पित किया। गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो, तेनुघाट पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव एवं उलगड्डा के पंचायत समिति सदस्य पति गंगा तुरी, जवाहर नवोदय विद्यालय के रवि राय और तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार द्वारा डाण्डिया, धूप डांस, फैंसी ड्रेस, शंख नाद और महा आरती के प्रतिभागी के बीच पारितोषिक वितरण किया गया। पूजा समिति द्वारा कुंवारी पूजन का भी आयोजन किया गया।

जानकारी के अनुसार इस दौरान परंपरागत तरीके से तेनुघाट एफ टाइप सार्वजनिक दुर्गा मंडप, छाता चौक, तेनुघाट मार्केट, तेनुघाट शिविर संख्या 2 के प्रतिमा विसर्जन पूर्व नगर भ्रमण के लिए निकली। नगर भ्रमण के बाद विधिवत प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस दुर्लभ नजारे को देखने के लिए हजारों की संख्या में भक्तो की भीड़ जुटी थी।

इससे पूर्व तेनुघाट एफ टाइप में लगे मेला का बच्चे, महिलाएं सहित सभी ने आनंद उठाया। वही तेनुघाट एफ टाइप में विजयदशमी के दिन बीते 12 अक्टूबर को रावण दहन का आयोजन किया गया। इस बारे में पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि रावण दहन का मतलब बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। कहा कि हम सभी को बुराई छोड़कर अच्छाई को अपनाना है।

इस अवसर पर तेनुघाट दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने बताया की एफ टाईप दुर्गा मंडप में वर्ष 1965 से पूजा होती आ रही है। साथ ही बताया कि यहां का पूजा का महत्व अलग ही है। इस मंडप की खासियत यह है कि यहां जो भी मन्नत मांगा जाता है वह अवश्य पूर्ण होता है। जिसकी वजह से श्रद्धालुओं की श्रद्धा भी अधिक रहता है।

बता दें कि यहां आसपास के लगभग 10 किलोमीटर से श्रद्धालु पूजा मे सम्मिलित होते है और संध्या आरती के बाद आसपास के बच्चों द्वारा डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया जाता था। तेनुघाट में महिलाओं द्वारा विजयादशमी के दिन सिंदूर खेला भी खेला गया। इस बारे में महिलाओं ने बताया कि आज माता की विदाई हो रही है। फिर अगले साल माता आएगी और हमसभी धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाएंगे।

इस अवसर पर आचार्य बलदेव मिश्रा, शशि मिश्रा, तेज नारायण तिवारी, शुभम श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, प्रशांत पाल, शालीग्राम प्रसाद, संतोष श्रीवास्तव, जसू श्रीवास्तव, देवनन्दन प्रसाद, आनंद श्रीवास्तव, पंकज सिंह, सुजय आनंद, उदय सिंह, राहुल कुमार, बबलू झा, रानू सिंह, रंधीर सिंह, गोपाल कुमार सहित कई गणमान्य द्वारा सहयोग किया गया।

 68 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *