बिजली विभाग की लापारवाही की वजह से हुई खेतको की घटना-महमूद

प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बीते 29 जुलाई को मोहर्रम के मौके पर हाईटेंशन बिजली तार के चपेट में आने से खेतको में घटित 4 लोगों की मृत्यु एवं 7 के घायल होने की घटना ट्रांसमिशन लाइन के नियम के अनुकूल हाईटेंशन लाइन का न होना तथा विद्युत आपूर्ति निगम के भारी अव्यवस्था का परिणाम है।

उक्त बातें भाकपा-राजद जन अभियान के संयोजक एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए 30 जुलाई को कही। उन्होंने कहा कि 11,000 हाईटेंशन का तार बिना कवर (गार्ड वायर) का घनी आबादी वाला खेतको गांव से गुजरा है। सूचना न होने की बात कह जेबीवीएनएल प्रबंधन अपनी लापरवाही को छुपा नहीं सकती हैं।

उन्होंने कहा कि आबादी वाले इलाका में हाईटेंशन तार में कवर होना चाहिए, किंतु खेतको मे तार में कवर नहीं लगा है। तार जमीन से 13 फीट से भी कम ऊंचाई पर है। उन्होंने कहा कि एक तो गांव से बिना कवर हाईटेंशन तार को गुजारना नहीं है और तार की ऊंचाई किसी भी दशा में 20 फीट से अधिक होनी चाहिए।

महमूद ने बताया कि हाईटेंशन तार अपने निर्धारित नियम के अनुरूप होता तो 4 लोगों की जान जाने वाली उपर्युक्त घटना होती ही नहीं। कहा कि जेबीवीएनएल के उच्चाधिकारी जनता की शिकायतों को तो छोड़िए, फील्ड के अभियंताओं की भी सूचना पर कार्रवाई नहीं करती है। इसी कारण विद्युत स्पर्षाघात से कोई न कोई घटना निरंतर घटित होता रहता है। उन्होंने बताया कि गोमियां के डाका साड़म में हाईटेंशन तार करीब 10 फीट की ऊंचाई पर है। कसमार के सिंहपुर के तेली टोला में वर्षा होने पर ग्रामीणों के घरों के दीवार व जमीन में करंट प्रवाहित हो जाता है।

साड़म के इस्लाम टोला में बिजली के तार के टूटकर गिरने से मचान में रखी पुआल में आग लगने की घटना विगत दिनों हो चुकी है। उपर्युक्त तमाम मामलों की लिखित सूचना सक्षम अधिकारियों को दी जाती रही है, किंतु जेबीवीएनएल के चास अंचल प्रबंधन द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। महमूद ने कहा कि उपर्युक्त जानलेवा अव्यवस्था के संबंध में बार-बार रिमाइंडर के बाद भी जेबीवीएनएल फ्लाइट मोड में है।

महमूद ने कहा कि ट्रांसमिशन लाइन के मानदंडों की अवहेलना के विरोध में तथा खेतको में हाईटेंशन तार से मृत इनामुल, मोहम्मद ताजीर, आशिक एवं गुलाम को तथा घायलों को समुचित मुआवजा का अविलंब भुगतान करने और जिन जिन गांव में विद्युत लाइन, खंभा, जर्जर है तथा हाईटेंशन तार ऊंचाई पर नहीं है, उसे 10 दिनों के अंदर यदि रिप्लेस नहीं किया गया तो आगामी 12 अगस्त को पेटरवार में एनएच पर सामूहिक धरना दिया जाएगा।

संवाददाता सम्मेलन में राजद के अरुण यादव, भाकपा के सहायक अंचल सचिव अनवर रफी, इंसाफ के जिला सचिव खुर्शीद आलम तथा शाने रजा आदि उपस्थित थे।

 90 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *