आरसीएमयू के प्रयास से 13 वर्ष से अधिकार से वंचित श्रमिक को मिला न्याय-अजय

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। न्याय में देर हो सकता है। इसके लिए लगातार प्रयास करना पड़ता है। कामगारों को न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (आरसीएमयू) कतिबद्ध है। उक्त बातें आरसीएमयू क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने 2 नवंबर को बोकारो जिला के हद में कथारा चार नंबर स्थित अपने आवासीय कार्यालय में कही।

उन्होंने कहा कि सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोलियरी में केबूल मैन के पद पर कार्यरत मोहम्मद शाबिज अपने अधिकार से 13 वर्ष से वंचित थे। प्रबंधन के टालमटोल रवैया के कारण उक्त श्रमिक में हताश और निराशा था। शाबिज कथारा कोलियरी में ट्रामर कैटिगरी तीन के पद पर कार्यरत थे। सिंह ने बताया कि वर्ष 2002 में शाबिज को एसएलपी लाभ मिला था।

वर्ष 2009 में शाबीज को ट्रामर से कैबुल मैन कैटेगरी तीन किया गया। शाबिज का ग्रेड एक ही रहा। जहां उसे वर्ष 2010 में एसएलपी मिलना था। वह प्रबंधन द्वारा नहीं दिया गया। प्रबंधन की गलती के कारण श्रमिक अपने अधिकार से वंचित रहा।

आरसीएमयू क्षेत्रीय अध्यक्ष सिंह के अनुसार इस मामले को क्षेत्र में मजदूर राजनीति से प्रभावित स्वर्गीय विश्वनाथ राज के संज्ञान में मामला आने पर स्व. राज द्वारा यूनियन के क्षेत्रीय समिति के समक्ष रखा गया, जहां उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए लंबे संघर्ष के परिणाम के बदौलत शाबिज अंसारी को न्याय दिलाने में सफलता पायी।

इस संदर्भ में यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि श्रमिकों के अधिकारो की रक्षा के लिए यूनियन संघर्षरत है। कहा कि श्रमिकों के मौलिक अधिकार की रक्षा होगी। किसी भी स्थिति में श्रमिकों के अधिकार का हनन नहीं होने दिया जाएगा। कुछ लंबित मांग जैसे 2 प्रतिशत पेंशन का भुगतान, पे-प्रोटेक्शन का भुगतान आदि मुद्दों को लेकर यूनियन काफी गंभीर है। इसके भी सार्थक परिणाम जल्द मिलेंगे।

इस अवसर पर शाबिज ने कहा कि आरसीएमयू संगठन पर मुझे पूर्ण भरोसा था। संगठन के पदाधिकारी ने मुझे न्याय दिलाने में भरपूर सहयोग किया, इसका मैं आभारी हूं। कहा कि यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष व बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह के नेतृत्व में मजदूरों का भविष्य सुरक्षित है। मुझे मिले न्याय से मेरे मित्रों के साथ मेरे परिजनों में हर्ष का माहौल है। इसकी देन राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन का कुशल नेतृत्व है।

 162 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *