गर्री में सरकार आपके द्वार नहीं होने से उग्र ग्रामीण कार्यक्रम का करेंगे बहिष्कार

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड में आगामी 18 दिसंबर को आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का विरोध गर्री पंचायत के सैकड़ों रहिवासियों ने की है। ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत कसमार बीडीओ से करते हुए कार्यक्रम में बदलाव करने की बात कही है।

जानकारी के अनुसार गर्री पंचायत के ग्रामीण शकूर अंसारी, तनवीर आलम, राजेश कपरदार, कमल किशोर कपरदार, मनोवर आलम, सुजीत प्रजापति, किशुन कपरदार सहित अन्य रहिवासियों ने 14 दिसंबर को जानकारी देते हुए बताया कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन इसलिए सरकार कर रही है, ताकि गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंच सके।

लेकिन प्रखंड प्रशासन की ओर से 18 दिसंबर को कार्यक्रम का आयोजन कसमार प्रखंड मुख्यालय के बहुदेशीय भवन में किया जा रहा है। जहां जाने के लिए गर्री पंचायत के रहिवासियों को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी। रहिवासियों के अनुसार उक्त पंचायत की आबादी लगभग दस हजार व मुख्यालय से दूरी गांवों की पांच से सात किलोमीटर की है। ऐसे में रहिवासियों को इस कार्यक्रम में आने में काफी परेशानी होगी।

दो पंचायतों का एक जगह कार्यक्रम से नाराज़ हैं ग्रामीण

जानकारी के अनुसार आगामी 18 दिसंबर को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन दो पंचायत गररी व कसमार पंचायत का कार्यक्रम बहुदेशीय भवन ब्लाक परिसर में आयोजित की गई है। जिसका विरोध स्थानीय रहिवासियों ने करते हुए इसकी शिकायत कसमार बीडीओ से करते हुए कार्यक्रम में बदलाव कराने की बात कही है। ग्रामीणों ने बीडीओ से मांग करते हुए कहा है कि एक ही जगह दो पंचायतों के कार्यक्रम से जरूरतमंदो को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा।

कार्यक्रम को लेकर रहिवासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने बीडीओ से गररी पंचायत सचिवालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की है। बताया जाता है कि अगर कार्यक्रम में बदलाव नहीं किया गया तो सभी ग्रामीण मजबूर होकर कार्यक्रम का विरोध करते हुए इसका बहिष्कार करते हुए पंचायत से किसी को नहीं जाने का निर्णय लिया गया है।

लिखित शिकायत करनेवालों में वसीम अख्तर, तसलीम अंसारी, मिरसाद अंसारी, अब्दुल रहीम, प्रताप घांसी, सुलेमान अंसारी, दीपक गोसाईं, शिवशंकर कुमार, मेहंदी हसन, महफूज अंसारी, रिजवान अंसारी सहित सौ से अधिक ग्रामीण रहिवासी शामिल हैं।

इस संबंध में कसमार बीडीओ अनिल कुमार महतो ने कहा कि विधानसभा सत्र शुरू होने के कारण सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है। रहिवासियों को दिक्कत ना हो इसके लिए अलग-अलग टेबल की व्यवस्था करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि रहिवासी इसका विरोध नहीं करे और योजनाओं का लाभ ले।

प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम ने कहा कि किसी भी हाल में सरकार की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए। अगर गररी के रहिवासियों को परेशानी है तो इसपर प्रखंड प्रशासन अपनी ओर से पहल करे।

 74 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *