डीटीओ ने किया विभिन्न खदानों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल के निदेशक तकनीकी ऑपरेशन (डीटीओ) रामबाबू प्रसाद ने 16 फरवरी को बोकारो जिला के हद में कथारा क्षेत्र का दौरा किया। दौरे के क्रम में डीटीओ ने क्षेत्र के स्वांग-गोविंदपुर, कथारा कोलियरी तथा जारंगडीह खुली खदान का निरिक्षण किया। साथ हीं उत्पादन बढ़ाने को लेकर उपस्थित क्षेत्र के अधिकारी सहित परियोजना के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार डीटीओ सर्वप्रथम स्वांग कोलियरी जीरो पॉइंट जाकर कोयला उत्पादन के अद्धतन स्थिति की जानकारी ली। यहां से डीटीओ कथारा कोलियरी व्यू पॉइंट पहुंचे। यहां उन्होंने खदान में उत्पादन की स्थिति को खुली आंखों देखा।

कोयले की प्रचुर उपलब्धता की जानकारी के बाद डीटीओ प्रसाद ने क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार को आस-पास के गांव का अधिग्रहण करने के लिए प्रपोजल बनाकर सीसीएल मुख्यालय रांची भेजने का निर्देश दिया, ताकि कथारा कोलियरी अगले कम से कम 30 वर्षों तक उत्पादन का नया कीर्तिमान स्थापित करता रहे।

यहां से डीटीओ जारंगडीह खुली खदान जाकर खदान की स्थिति तथा सुरक्षा उपायों की जानकारी ली। साथ ही कोयला की उपलब्धता की नक्शा के माध्यम से जानकारी ली।

मौके पर क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार, क्षेत्रीय प्रबंधक खनन सीबी तिवारी, महाप्रबंधक उत्खनन जेएस पैकरा, स्वांग गोविंदपुर में परियोजना पदाधिकारी डीके गुप्ता, कथारा कोलियरी में परियोजना पदाधिकारी बीके साहू, मैनेजर गोपाल सिंह मीणा, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह, सेफ्टी अधिकारी अनीस कुमार दिवाकर, रत्नेश कुमार, अकबर आलम, राज रंजन, अनमोल आनंद, आदि।

आरए माइनिंग के संजीव कुमार, संतोष कुमार, सर्वेयर संजय प्रसाद, महाप्रबंधक कार्यालय के सुरक्षा प्रभारी महामाया पासवान, जारंगडीह में परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुईन, खान प्रबंधक दुर्गेश कुमार सिंहा, नीरज कुमार, संतोष कुमार, कन्हैया कुमार, बीकेबी के अजय यादव आदि उपस्थित थे।

 98 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *