डीएसओ ने नावाडीह में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

पीडीएस डीलरो को निर्धारित मात्रा में खद्दान वितरण समय से करने का दिया निर्देश
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में नावाडीह प्रखंड (Navadih block) के वरीय पदाधिकारी -सह- जिला आपूर्ति पदाधिकारी रौशन शाह (Roshan Shah) ने 19 फरवरी को नावाडीह प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया। डीएसओ ने बैठक में सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की।
समिक्षा बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी(डीएसओ) रौशन शाह ने राजस्व कर्मचारियों को राजस्व ज्यादा से ज्यादा वसूली करने का निर्देश दिया। डीएसओ शाह ने प्रखंड अंतर्गत संचालित मनरेगा के सभी कार्य आगामी 21 मार्च तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने योजनाओं को धरातल पर सफल रूप प्रदान करने के संबंध में दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा के तहत श्रमिकों को समय पर मजदूरी का भुगतान किया जाना चाहिए, ताकि कार्यो में किसी तरह की लापरवाही न हो सके। उन्होंने पीडीएस डीलरो को निर्धारित मात्रा में खद्दान वितरण समय से करने का निर्देश दिया तथा छूटे हुए लाभुकों का आधार सीडिंग एक सप्ताह के अंदर करने को कहा। बैठक में आपूर्ति विभाग और अंचल कार्यालय के लिए जमीन सबंधी कार्यों की भी चर्चा की गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी नावाडीह रौशन कुमार, अंचल अधिकारी नावाडीह अंगारनाथ स्वर्णकार सहित प्रखंड स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी व कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।

 247 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *