कामता पंचायत में पेयजल समस्या बेकाबू, विभाग उदासीन-खान

वर्षों से खराब पड़ा है जलमीनार व् चापानल, पानी के लिए जूझ रहे हैं ग्रामीण

एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत में पेयजल समस्या बेकाबू हो गया है। विभागीय उदासीनता का आलम यह है कि वर्षों से खराब पड़ा है जलमीनार व् चापानल। पानी के लिए जूझ रहे हैं ग्रामीण।

कामता पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने 26 फरवरी को पंचायत के दामोदर की महुड़र गांव का दौरा कर पेयजल समस्या से अवगत हुए। उन्होंने कहा कि कामता पंचायत में पेयजल संकट गहरा गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल में भी ग्रामीण महिलाएं एक एक बूंद पानी के लिए तरसने को विवश है।

पंसस खान ने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता अवर प्रमंडल तथा जिला प्रशासन पेयजल समस्या से मुंह मोड़ लिया है। इस समस्या का समाधान के लिए किसी भी स्तर से पहल होता नहीं दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि पेयजल समस्या से ग्रामीण एक वर्ष से जूझ रहे हैं।

इससे सरकार के प्रति रहिवासियों का आक्रोश बढ़ रहा है। पानी समस्या का आलम यह है कि कामता पंचायत के दामोदर के महुड़र, भुसाढ, बेलवाही, चटुआग, अंम्बादोहर, हिसरी समेत अन्य टोलों में आधा दर्जन जलमीनार और दर्जन से अधिक चापानल एक वर्ष से जहां तहां खराब है। हालत यह है कि गांवों में पेयजल संकट से ग्रामीण जूझ रहे हैं।

खान ने कहा कि पानी के लिए गांवों में हाहाकार मचा हुआ है। गांवों में गंभीर पेयजल समस्याएं पदाधिकारियों को दिखाई ही नहीं दे रहा है। इस मुद्दे पर वे मौन धारण कर लिए हैं। स्थिति यही रही तो गर्मी में ग्रामीणों को एक एक बुंद पानी के लिए जद्दोजहद करना पड़ेगा।

लातेहार में आगामी 5 मार्च को कवि सम्मेलन सह सेमिनार

एक अन्य जानकारी के अनुसार आगामी 5 मार्च को लातेहार जिला के हद में इचाक स्थित हयात एकेडमी में कवि सम्मेलन सह सेमिनार का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम लातेहार के हयात एकेडमी ईचाक के वर्षगांठ के अवसर पर केएच सोसाईटी के तत्वाधान में रात्री 08 बजे से आयोजित की गई है। जिसमें देशभर से एक दर्जन सहित्यकार, लेखक तथा 17 कवियों का आगमन होगा।

सोसाईटी के अध्यक्ष समशुल होदा ने जानकरी देते हुए बताया कि सभी लेखकों को वर्तमान में उठ रही सामाजिक, शैक्षणिक एवं संस्कृतिक समस्याओं तथा उनके निराकरण जैसे विषयों पर शिर्षक दिए जा चुके हैं। वे उसी विषय वस्तु पर लेख प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम के दुसरे चरण में कविगण अपनी कविताएं, नजम, गजल, प्रस्तुत करेंगे।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दारैण एकेडमी टाटा नगर के निदेशक मुफ्ती अब्दुल मलिक मिस्बाही करेगें। सेमिनार में भाग लेने वालों में मुख्य रूप से मुफ्ती अब्दुल मल्लिक मिस्बाही, प्रोफेसर तस्लिम आरिफ जीएलए काॅलेज डालटेनगंज, मुफ्ती शबिर सहर कादरी संपादक फैजाने सैय्यद दुल हिन्द औरंगाबाद बिहार, आदि।

डाॅ नबील अख्तर दिल्ली, मुफ्ती मोकिम रजा बलरामपुर, मुफ्ती मोहिब रजा हजारीबाग, मौलान शोएब रजा हन्फी गोडा, मौलाना आशिफ जमाल मिस्बाही छत्तीसगढ़, मौलना सफिउल्लाह अमजदी एवं मौलाना मुफ्ती मुदस्सीर अमजदी लातेहार, मुफ्ती मुहिसन अमजदी एवं मुफ्ती मोजीबुल्लाह रिजवी डालटनगंज आदि इस प्रोग्राम में शिरकत करेंगे। जबकि कवि सैयद गुफरान असरफी गया, आदि।

एम जे अजहर मेदनीनगर, सब्बिर सहर औरंगाबाद, डाॅ इंतखाब असर पलामू, डाॅ अमिन रहबर हाई स्कूल बारेसाढ, नसीम अखतर ताज रांची, अशअर नुरानी पोखरी कला, अदनान काशिफ मेदनीनगर, अब्दुल वासित अंजुम हैदरनगर, फैजान रजा कजरू कला, नाजिश रांची, खुर्शिद तल्हा लातेहार, खेताब रजा गढवा, मेराज अहमद बालुमाथ को आमंत्रित किया जा चुका है।

ज्ञात हो की पलामू प्रमंडल में यह कवि सम्मेलन सह सेमिनार पहला कार्यक्रम होगा। प्रस्तुतिकरण के बाद उन्हें प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी किया जाएगा।

तंजीम उलेमाए अहले सुन्नत के अध्यक्ष मो. सफिउल्लाह अमजदी एवं सरपरस्त मो. बरकतुल्लाह रिजवी कारी, ज्याउद्दीन कारी, मो. मुस्तफा, अब्बास अली, अलीमुद्दीन अंसारी, रब्बानी अंसारी, अहद खान, गुलाम जाबिर और युवा नेता आफताब आलम, वारिस अंसारी, सयुब अंसारी, अरशद शादाब, अंजुमन के सदर नेजाम अली، आदि।

जावेद खान, मंजर हुसैन, सद्दाम हुसैन, मेराजुल हक, अतहर रजा और के एच सोसाईटी व अंजुमन के सभी सदस्य इसकी तैयारी जोर शोर से करने मे लगें हैं। उनके द्वारा सभी बुद्धिजीवीयों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की गई है।

 99 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *