जनवि तेनुघाट में नवम वर्ग के छात्रों द्वारा चुनावी राजनीति विषय पर नाटक प्रस्तुत

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 29 फरवरी को विद्यालय के छात्रों द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया। यहां बड़ी संख्या में उपस्थित जनों ने नाटक का आनंद लिया।

जानकारी के अनुसार जनवि तेनुघाट में सामाजिक विज्ञान विषय से संबंधित नागरिक शास्त्र से चुनावी राजनीति पाठ को नवम वर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा एक नाटक (स्किट) प्रस्तुत किया गया। यह नाटक लोकतांत्रिक व्यवस्था को जानने, समझने और उसे अंगीकार करने से संबंधित था। प्रस्तुत नाटक में लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत चुनाव की प्रक्रियाओं को दर्शाया गया।

प्रस्तुत नाटक में नवम वर्ग के छात्र एवं छात्राएं अलग-अलग अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किए और दोनों ही अपनी भूमिकाओं को बखूबी से निभाया और मतदान करने का शपथ भी लिया। लोकतंत्र को बचाने के लिए मतदान दिवस की गरिमा को बनाए रखने हेतु सभी छात्र-छात्राओं ने शपथ के माध्यम से लोकतांत्रिक भावना को अपने अंतर्मन में उतारा।

विद्यालय में सभी बच्चे इस समय परीक्षा की घड़ी में अपने कक्षा के सभी विषयों का पुनरावृति कर रहे हैं। जिसमें उन्हें यह मौका मिला, जिसके द्वारा चुनावी राजनीति को नाटक के माध्यम से खुद भी सीखा और दूसरे को भी बताने का प्रयास किया। यह नाटक कार्यक्रम विषय शिक्षिका लिली बेक के मार्गदर्शन पर आयोजित किया गया।

जनवि तेनुघाट के प्राचार्य बिपिन कुमार ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि बच्चे नाटक के माध्यम से पढ़ाई को जारी रखे हुए हैं। साथ हीं अच्छे ज्ञान को हासिल कर रहे हैं। कहा कि इससे बच्चे सिर्फ अपने ज्ञान में मजबूत नहीं होंगे, बल्कि लोकतांत्रिक देश में अपनी भागीदारी मजबूती से निभाएंगे। उन्होंने बच्चों को एक अच्छे नागरिक बनने और लोकतांत्रिक देश में प्रशासन में भागीदारी हेतु प्रोत्साहन दिया।

उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं समस्त विद्यार्थी शामिल थे। बच्चों ने भी इस नाटक कार्यक्रम का सिर्फ आनंद ही नहीं लिया, बल्कि लोकतांत्रिक गतिविधियों को सीखा।

 69 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *