ए. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन ढोरी की उपाध्यक्ष और शैलपुत्री कात्यायनी फाउंडेशन की निदेशक डॉ पूजा को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान और राष्ट्र के लिए युवा नेतृत्व की भूमिका के लिए इंटरनेशनल एमिनेंस अवार्ड्स से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें एनसीआर गुरुग्राम में दिया जायेगा।
डॉ पूजा को मिलनेवाला सम्मान उनके शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और राष्ट्र के लिए युवा नेतृत्व की भूमिका को दर्शाता है। वे दुनिया के सबसे कम उम्र के नेताओं में से एक हैं। उनका काम न केवल बच्चों, बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों को भी प्रेरित कर रहा है।
जानकारी के अनुसार यह पुरस्कार समारोह आगामी 30 नवंबर को होटल लेमनट्री गुरुग्राम में आयोजित किया जाएगा। इस पुरस्कार में दुनिया भर के सौ पुरस्कार विजेता शामिल होंगे, जिनमें डॉ पूजा शीर्ष 30 पुरस्कार विजेताओं में से एक हैं। इस पुरस्कार से न केवल बच्चों, बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों को भी प्रेरणा मिलेगी।
कस्तूरबा विद्यालय ढोरी के सचिव धीरज कुमार पांडेय, कस्तूरबा के प्रधानाचार्य रण सुमन सिंह एवं आचार्य कुमार गौरव ने हर्ष व्यक्त करते हुए डॉक्टर पूजा को इस सम्मान के लिए साधुवाद दी। साथ हीं कहा कि यह विद्यालय की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
102 total views, 1 views today